एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा ने कमाल कर दिया और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए। ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 141 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में 65 रन बनाए। ख्वाजा की पारी के कारण ही इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि ख्वाजा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ख्वाजा दुनिया के ऐसे केवल 13वें बल्लेबाज बने हैं जो टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो अनोखा है।
टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज, दूसरे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज। ये हैं वो 13 बल्लेबाज जिन्होंने कि है पांचों दिन बल्लेबाजी।
एमएल जयसिम्हा – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ईडन गार्डन, जनवरी 1960
जेफ्री बॉयकॉट – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज, जुलाई 1977
किम ह्यूजेस – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, अगस्त 1980
एलन लैम्ब – इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, लॉर्ड्स, जुलाई 1984
रवि शास्त्री – भारत बनाम इंग्लैंड, ईडन गार्डन, दिसंबर 1984
एड्रियन ग्रिफिथ वेस्ट इंडीज बनाम न्यूजीलैंड, सेडन पार्क, दिसंबर 1999
एंड्रयू फ्लिंटॉफ – इंग्लैंड बनाम भारत, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मार्च 2006
अल्विरो पीटरसन – दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, बेसिन रिजर्व, मार्च 2012
चेतेश्वर पुजारा – भारत बनाम श्रीलंका, ईडन गार्डन, नवंबर 2017
रोरी बर्न्स – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, अगस्त 2019
क्रैग ब्रैथवेट और तगेनरीन चंद्रपॉल – वेस्ट इंडीज बनाम जिम्बाब्वे, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, फरवरी 2023
उस्मान ख्वाजा – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, जुलाई 2023
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में ख्वाजा ने पहली पारी में 141 रन और दूसरी पारी में 65 रन की पारी खेली। ऐसा कर ख्वाजा ने एक और कमाल अपने नाम कर लिया। ख्वाजा साल 1989 के बाद से पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए एक टेस्ट मैच के दौरान शतक और अर्धशतक लगाने का कमाल किया हो। इससे पहले आखिरी बार ऐसा कमाल साल 1989 में हुआ था जब मार्क टेलर ने इंग्लैंड के लीड्स में टेस्ट खेलते हुए बतौर ओपनर 136 रन और 60 रन की पारी खेली थी।बता दें कि ख्वाजा ने अबतक अपने टेस्ट करियर में कुल 15 शतक लगाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा शतक था।
मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (44 नॉट आउट) और नाथन लायन (16 नॉट आउट) बनाकर जीत दिलाई। इंग्लैंड ने पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दिया था।