नमन गर्ग
यश दयाल को आईपीएल 2023 में अपयश मिला था और क्रिकेट प्रेमी उन पर रिंकू सिंह के एक ओवर में लगाए पांच छक्कों के लिए याद करते हैं। आज वही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया है।
आईपीएल की उस घटना के बाद से इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ को खूब ट्रोल किया गया। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना भी हुई। यह अनुभव उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उसके बाद यश दयाल बीमार भी पड़ गए थे। उनका कई किलो वजन कम हो गया था। यहां तक कि उस सीजन के बाद उन्हें गुजरात टाइटन्स ने रिलीज कर दिया था लेकिन फिर आरसीबी ने यश दयाल पर भरोसा जताया और उनको अपनी टीम में शामिल किया।
मगर आईपीएल 2024 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वह इस दौरान घरेलू क्रिकेट में यूपी टीम से खेलते हुए भी नज़र आए। वह अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 76 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर उनको पहली बार भारत की टेस्ट टीम में चुना गया है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उनको मौका मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि पहले मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खेलने की उम्मीद है। इसके अलावा दो स्पिनर खेलते नजर आएंगे, जिनमें आर अश्विन और रवींद्र जडेजा होंगे। बैटिंग की गहराई को देखते हुए अक्षर पटेल को चुना जा सकता है। इस वजह से यश दयाल के पहले मैच में खेलने की उम्मीद बहुत कम है। अगर दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो शायद यश दयाल या आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। 26 वर्षीय यश दयाल ने दलीप ट्रॉफी 2024 में भी शिरकत की थी । उन्होंने दोनों पारियों में कुल चार विकेट निकाले। टीम सिलेक्शन कमिटी का यह कॉल एक सरप्राइज की तरह था, क्योंकि वह दावेदारों की लिस्ट में शामिल नहीं थे। अर्शदीप सिंह ने इंडिया सी के खिलाफ दोनों पारियों में एक-एक विकेट लिया। उनका प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी अच्छा नहीं था। ऐसे में उनको नजरअंदाज किया गया और यश दयाल को चयनकर्ताओं ने टीम में चुना।