साउथ अफ्रीका ने अंडर19 वर्ल्ड कप से ठीक सात दिन पहले अपने कप्तान डेविड टीगर को हटा दिया। क्योंकि डेविड टीगर का एक बयान इस पूरे विवाद की वजह है। डेविड टीगर खुद एक यहूदी हैं और अक्टूबर 2023 में साउथ अफ्रीका के एक यहूदी संगठन ने उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ युवा अवॉर्ड से सम्मानित किया था। उस दौरान टीगर ने इजराइल की सेना का समर्थन किया था।” टीगर ने कहा था कि उन्हें भले ही ये अवॉर्ड मिला है लेकिन असली ‘यंग अचीवर’ इजराइल के युवा सैनिक हैं। उन्होंने अपने अवॉर्ड को इजराइली सैनिकों को समर्पित किया था।
इसी टेंशन को कम करने की कोशिश में कप्तान डेविड टीगर को हटा दिया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार 12 जनवरी को एक बयान जारी करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान गाजा में चल रही लड़ाई को लेकर टूर्नामेंट के वेन्यू के पास प्रोटेस्ट हो सकते हैं। बोर्ड ने साथ ही बताया कि ये विरोध खास तौर पर अंडर-19 टीम के कप्तान डेविड टीगर को लेकर हो सकते हैं, जो हिंसक भी हो सकते हैं और विरोधी गुटों में टकराव की आशंका भी इसमें बनी हुई है।
साउथ अफ्रीका में 19 जनवरी से आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी पहले श्रीलंका के पास थी लेकिन आईसीसी ने दो महीने पहले क्रिकेट श्रीलंका को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद ये टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका को सौंप दिया गया। अब साउथ अफ्रीका ने इसके लिए तैयारी तो पूरी की है लेकिन इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष की परछाई इस वर्ल्ड कप पर भी छाए रहने के कारण उसकी टेंशन बढ़ गई है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा “जैसा कि इस तरह के सभी आयोजनों में होता है, सीएसए को वर्ल्ड कप के संबंध में नियमित सुरक्षा और जोखिम संबंधी अपडेट मिलते रहे हैं। हमें सलाह दी गई है कि टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों पर गाजा में युद्ध से संबंधित विरोध प्रदर्शन की आशंका हो सकती है। “हमें यह भी सलाह दी गई है कि वे एसए अंडर -19 कप्तान, डेविड टीगर की स्थिति पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, और एक जोखिम है कि उनके परिणामस्वरूप संघर्ष या यहां तक कि हिंसा भी हो सकती है, जिसमें प्रदर्शनकारियों के प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच भी शामिल है।