आर्यन कपूर

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच डे/नाइट टेस्ट मैच होने वाला है। यह मैच पिंक गेंद से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए एडिलेड टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

कमिंस ने किया टीम का ऐलान  

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग XI की घोषणा की है। माना जा रहा था कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर इंजरी की वजह से एडिलेड टेस्ट मिस कर सकते हैं लेकिन दोनों खिलाड़ी फिट हैं और मैच के लिए तैयार हैं। कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम पहलुओं पर बात की। उन्होंने कहा कि टीम पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा कमिंस ने जॉश हैज़लवुड की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि हैज़लवुड हल्की इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हैं। उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड खेलते हुए नजर आएंगे।

पिंक बॉल की चुनौती 

पिंक बॉल से खेलना भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बड़ी चुनौती होने वाली है। एक तरफ भारतीय टीम पर्थ टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बाद कॉन्फिडेंट दिख रही है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपने पिंक बॉल से जीतने के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। भारत ने जब आखिरी बार एडिलेड में पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला था, तब भारतीय टीम महज़ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। एडिलेड टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। भारतीय टीम पहले टेस्ट में मिला बड़ी जीत के मोमेंटम को जारी रखने को देखेगी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI 

1.उस्मान ख्वाजा, 2.नाथन मैक्सवीनी, 3.मार्नस लैबुशेन, 4.स्टीव स्मिथ, 5.ट्रैविस हैड, 6.मिचेल मार्श, 7.एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 8.मिचेल स्टार्क, 9.पैट कमिंस (कप्तान), 10.नाथन लायन, 11.स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here