हर्ष राज
इस समय रिंकू सिंह पर टिकी हैं देश की उम्मीदें….आईपीएल से लेकर
यूपीसीएल तक और फिर टीम इंडिया में उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका को
बखूबी निभाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के पहले वनडे में भी उन पर
सबकी नज़रें थीं और उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया। आखिरी ओवर की
पहली गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का उन्होंने ऐसे समय में लगाया
जबकि इस ओवर में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि आखिरी गेंद नो
बॉल हो गई जिससे वह छक्का माना नहीं गया लेकिन रिंकू सिंह ने दिखा दिया
कि वह ऐसे हालात में कभी दबाव में नहीं आते। ऐसे ही खिलाड़ी की टीम
इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ी ज़रूरत है।
रिंकू ने अपनी पारी को लेकर क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर की गई वीडियो में रिंकू सिंह अपनी
पारी के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होने कहा कि हम मैच
जीते इससे मै बहुत खुश हूं और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। दरअसल जब मै
बैटिंग करने आया तो वो मेरे लिए हालात अनुकूल नहीं थे। मेरे लिए ऐसी
स्थिति में बल्लेबाजी करना कोई नई बात नही थी। मैने पहले भी ऐसी स्थिति
में बल्लेबाजी की है जो मै हमेशा से करता आ रहा हूं।
एमएस धोनी के बारे में रिंकू सिंह ने क्या कहा?
रिंकु सिंह ने एमएस धोनी के बारे में कहा कि मेरी धोनी सर जी से एक दो
बार बात हुई थी। उन्होने मुझे सलाह दी थी कि हालात चाहे कैसे भी क्यों न
हों, आप जितना शांत रहेंगे और जितना सीधा खेलने की कोशिश करोगे, उतना ही
आपके लिए अच्छा होगा और मै उनकी उसी सीख पर अमल कर रहा हूं जिसका मुझे
काफी फायदा मिला। रिंकू सिंह ने कहा कि ऐसे हालात पर मैं बयान देने से
बचता हूं। ऐसे समय मे मेरी लिए बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित करना सबसे
अहम होता है। रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आईपीएल वाले अंदाज
में बल्लेबाजी करते नज़र आए और उन्होने बेहतरीन अंदाज में मैच को फिनिश
किया। अब उनसे अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में होने वाले टी-20
वर्ल्ड कप के लिए उम्मीदें जग गई हैं।