एशिया कप की टीम से उठे कई सवाल … क्या यह राहुल द्रविड़ की टीम है?

Date:

Share post:

क्या यह राहुल द्रविड़ की टीम है। क्या बड़ी टीमों में बाएं हाथ के कई
धाकड़ बल्लेबाज़ों को देखते हुए टीम में ऑफ स्पिनर को नहीं रखा जाना
चाहिए था। क्या इन दो वर्षों में कुलदीप यादव के बाद बेस्ट परफार्मेंस
करने वाले युजुवेंद्र चहल को इसलिए टीम में शामिल नहीं किया गया कि वह
बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते। क्या तिलक वर्मा को एक भी वनडे खिलाए बिना टीम
इंडिया में एंट्री देना सही कदम है।

ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो पिछले कई दिनों से भारतीय टीम प्रबंधन और
सेलेक्टर्स को परेशान कर रहे थे। बेशक अजित आगरकर चीफ सेलेक्टर हैं लेकिन
राहुल द्रविड़ का इस टीम में ज़्यादा असर दिख रहा है। केएल राहुल और
श्रेयस अय्यर टीम में वापस आ गए हैं लेकिन केएल राहुल को अभी पिंडली में
इंजरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन को एक बैक-अप ऑप्शन
के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, राहुल द्रविड़ केएल राहुल
को हर हालत में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ वर्ल्ड कप में खिलाना चाहते
हैं। 2003 के वर्ल्ड कप का उदाहरण सबके सामने है, जब तत्कालीन कप्तान
सौरभ गांगुली ने द्रविड़ को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में शामिल किया
था जिससे कप्तान के लिए एक विकल्प बढ़ गया था और भारतीय टीम फाइनल तक
पहुंची थी। केएल राहुल ओपन भी कर सकते हैं और नम्बर पांच पर भी खेल सकते
हैं। अब इसी जगह पर वह उन्हें खिलाना चाहते हैं लेकिन साथ ही रोहित शर्मा
ने साफ कर दिया है कि नम्बर चार और पांच की जगह में फ्लेक्सेबिलिटी रखी
जाएगी। बाकी एक से सात की पोज़ीशन में बहुत कम बदलाव की कोशिश की जाएगी।
ज़ाहिर है कि रोहित विराट को नम्बर तीन पर ही खिलाना चाहते हैं जबकि
पिछले दिनों रवि शास्त्री से लेकर संदीप पाटिल आदि तमाम खिलाड़ियों ने
विराट को नम्बर चार पर खिलाने की वकालत की थी।

आज ऑस्ट्रेलिया में डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हैड और एलेक्स कैरी, इंग्लैंड
में बेन स्ट्रोक्स, डाविड मालान, मोइन अली और सैम करन, पाकिस्तान में
फख्र ज़मान, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज़ और न्यूज़ीलैंड की
टीम में हेनरी निकल्स, टॉम लॉथम, डेवन कॉन्वे और मार्क चैपमैन जैसे बाएं
हाथ के बल्लेबाज़ हैं। इनसे एक कुशल ऑफ स्पिनर बखूबी निपट सकता है। भारत
के पास रविचंद्रन अश्विन और वाशिंग्टन सुंदर जैसे कुशल ऑफस्पिनर मौजूद
हैं जो अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में
होना है और भारत में अश्विन बहुत बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। वर्ल्ड
टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में उन्हें टीम में शामिल न करने का खमियाजा
हम पहले ही भुगत चुके हैं।

दूसरे, आज कलाई के फनकारों का ज़माना है। युजुवेंद्र चहल को हमने
बाइलैटरल सीरीज़ तक ही क्यों सहेजकर रखा है। खुदा न खास्ता कुलदीप यादव
को इंजरी हो जाए तो क्या हम जडेजा और अक्षर से ही काम चलाएंगे। इस बारे
में दूरदर्शिता की ज़रूरत है। बल्लेबाज़ों में सूर्यकुमार यादव को वनडे
के अनुकूल अपने खेल को ढालने की ज़रूरत है। वह बड़े हिट्स तो लगा लेते
हैं लेकिन स्ट्राइक रोटेट करने में काफी पीछे हैं। यही हाल संजू सैमसन का
है। जब टीम इंडिया में केएल राहुल और ईशान किशन हैं तो फिर संजू सैमसन को
बैक-अप ऑप्शन के रूप में चुना जाने का कोई मतलब नहीं था। उनकी जगह चहल
बेहतर विकल्प हो सकते थे।

बुमराह की वनडे क्रिकेट में करीब साल भर बाद वापसी हुई है। बेहतर होगा कि
नेपाल, अफगानिस्तान आदि टीमों के खिलाफ उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा या
सीराज को खिलाया जाए। बुमराह टीम के ट्रम्प कार्ड हैं। कम से कम ऐसे
ऐहतियात ज़रूर बरते जाने चाहिए कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वाली
स्थिति न आए। आपको याद होगा कि तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़
में खिलाया गया था जहां वह चोटिल हो गए। अगर भारतीय बल्लेबाज़ फिट रहे तो
यह इस समय काफी मज़बूत है। तिलक वर्मा ने उम्मीदें जगाई हैं लेकिन बड़े
आयोजनों में उन्हें बैक-अप ऑप्शन के रूप में रखा जाना चाहिए। गेंदबाज़ों
में तीन बाएं हाथ के स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ों सहित दो फास्ट बॉलिंग
ऑलराउंडरों पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि वह कम से कम युवराज सिंह की बात
का माकूल जवाब दे सकें जिसमें उन्होंने भारत के इस बार सेमीफाइनल में न
पहुंचने की भविष्यवाणी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...