एशिया कप में इस बार टीम इंडिया को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं जिसमें अहम
है युजुवेंद्र चहल को न चुनना और संजू सैमसन को बतौर बैकअप टीम में शामिल
करना और वह भी तब जबकि ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में मौजूद
हैं।
बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने कहा कि टीम में कुलदीप और
चहल दोनों की एक साथ जगह नहीं बन रही थी। उनका मानना है कि दोनों कलाई के
जादूगर टीम को बैलेंस नहीं कर पा रहे थे जिसकी वजह से मैनेजमेंट ने सिर्फ
कुलदीप को रखना उचित समझा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावसकर का यह
कहना है कि कुलदीप यादव बल्लेबाज़ी में भी कारगर साबित हो सकते हैं इसलिए
चहल की जगह कुलदीप को टीम में चुना गया है।
एशिया कप की टीम में संजू सैमसन को बतौर बैकअप चुना गया है जो काफी सारे
सवाल खड़े करता है। संजू सैमसन का वनडे में औसत सूर्यकुमार यादव से बेहतर
है मगर फिर भी टीम यादव पर भरोसा दिखाती है और संजू को बैकअप के तौर पर
रखा जाता है। जब टीम में ईशान किशन और के एल राहुल दोनों ही मौजूद हैं तो
संजू सैमसन को बैकअप में भी रखने के तर्क को समझना थोड़ा मुश्किल है। के
एस राहुल एशिया कप के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं मगर उनको रिप्लेस
करने के लिए ईशान किशन मौजूद हैं। वहीं अगर कुलदीप यादव को कोइ इंजरी
होती है तो उनको रिप्लेस करने के लिए एक भी स्पिन ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
युजूवेंद्र चहल एक अच्छे बैकअप साबित हो सकते थे मगर टीम मैनेजमेंट ने
हमेशा की तरह एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को बैक किया। गेंदबाज़ों में भी उनकी
बल्लेबाज़ी क्षमता को देखते हुए फैसले लिए गए और कुछ खिलाड़ियों को उनके
टी20 के प्रदर्शन पर सेलेक्ट किया गया। हालांकि इसके बावजूद टीम काफी
अच्छी नज़र आ रही है और उम्मीद है कि एशिया कप में भारतीय टीम शानदार
प्रदर्शन करेगी।