गौतम प्रजापति

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे अनाधिकृत टेस्ट मैच में भारत ए को
जीत के लिए अंतिम दिन सात विकेट चाहिए। इस चार दिवसीय मैच में रविवार को
आखिरी दिन का खेल बचा है और ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 86 रन चाहिए।

भारत की पहली पारी सिर्फ 107 रन पर सिमट गई जिसमें देवदत्त पाडिक्कल ने
सर्वाधिक 36 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 195
रन बनाकर 88 रन की बढ़त हासिल की।  कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने 39, वैबस्टर
ने 33, कूपर कोनील ने 37 और टोड मर्फी ने 33 रनों का योगदान दिया। भारत
के तरफ से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक छह, प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और नीतीश
कुमार रेड्डी ने एक विकेट लिए।

साईं सुदर्शन और पाडिक्कल का कमाल
दूसरे दिन दूसरी पारी की शुरुआत में एक बार फिर अच्छी नहीं रही।  दोनों
ओपनर के जल्द आउट होने के बाद साईं सुदर्शन और देवदत्त पाडिक्कल ने
दोबारा पारी को संभालते हुए दोनों ने मिलकर भारत ए को मजबूत स्थिति में
पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक 64 ओवर में दो विकेट पर 208 रन
बने। साईं सुदर्शन ने 103 और देवदत्त पाडिक्कल ने 88 रन बनाए।

साईं सुदर्शन ने जड़ा शतक

साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने 196 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ए
की पारी मजबूत हो गई। इस पारी में साई सुदर्शन ने सेंचुरी पूरी की।
उन्होंने 200 गेंदो में 103 रन बनाए लेकिन देवदत्त पाडिक्कल 88 रन बनाकर
आउट हो गए। ईशान किशन के 32, नीतीश कुमार रेड्डी 17 और नवदीप सैनी 18
रनों के मदद से 100 ओवर में 312 रन बन गए।

आखिरी दिन किसकी जीत होगी

अब भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा है। दिन का
खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ए ने 139 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना
लिए हैं जिसमें हैरिस 36, सैम कोनस्टास व बैनक्राफ्ट ने 16-16 रन बनाकर
आउट हुए जबकि कप्तान नाथन मैकस्वीनी 47 रन और वेबस्टर 19 रन बनाकर नाबाद
है जबकि भारत ए की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। मुकेश कुमार,
प्रसिद्ध कृष्णा और मानव सुथार ने एक-एक हासिल किए। मैच के आखिरी दिन
भारत को जीत के लिए सिर्फ सात विकेट और लेना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here