गौतम प्रजापति
ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनका अपनी सरज़मींन पर अब तक का
काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। चाहे वह बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी। 2021 के
बाद से कंगारू टीम में काफी बदलाव हुए है। खिलाड़ियों के साथ साथ कप्तान
भी बदले गए लेकिन कप्तान बदलने के साथ ही खिलाड़ी फॉर्म में लौट आए। मगर
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ भारत की अपेक्षा थोड़ा मजबूत नज़र आ रही है
क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच खेलते नज़र नहीं आएंगे
और शुभमन गिल इंजरी के पहले मैच से बहार हो गए हैं जिसका फायदा कंगारू
टीम उठाना चाहेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ के पास भी मौका है।
भारतीय टीम के लिए परेशानी
2021-2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने घर पर 17 टेस्ट मैच खेले,
जिसमें से उसे 12 मैचों में जीत हासिल हुई। इस जीत में गेंदबाजों के
अलावा उनके बल्लेबाज़ो की अहम भूमिका रही है। ऐसी स्थिति में भारतीय
गेंदबाज़ को ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुशेन, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ
जैसे बल्लेबाज़ो को जल्द आउट करना होगा वरना भारतीय टीम के लिए परेशानी
खड़ी हो सकती है लेकिन इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज़ों को मिचेल स्टार्क,
जौश हैजलवुड, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज़ को
अच्छे से सामना करना होगा।
भारत की मेजबान टीम पर ऐतिहासिक जीत
2021- 22 के मुकाबले में भारत ने एक ऐतिहसिक जीत करते हुए भारतीय टीम ने
गाबा में कंगारूओं का घमंड तोड़ा था और वह सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी।
उस हार के बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई खेमा सदमे में रहा, जिसके बाद से
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीम में भारत के खिलाफ बड़े बदलाव होती रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान टिम पेन को बदला जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने
घर में और ज्यादा घातक साबित हुई।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार है दोनों टीमे
इस बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। कप्तान
रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने पूरी कोशिश की है कि वो ऑस्ट्रेलिया
दौरे पर अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को लेकर जाएं। भारत के पास
बल्लेबाजी में गहराई है लेकिन गेंदबाज़ी में अनुभव की कमी दिख रही है
क्योंकि भारत के पास अनुभवी गेंदबाज़ के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह और
मोहम्मद सिराज है। इन दोनों के अलावा आकाशदीप, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी
और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं जिनको ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का
अभी तक मौका नहीं मिला है।