अनीशा कुमारी

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है। हालांकि पैट कमिंस को स्कैन के लिए भेजा गया है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने बताया कि आने वाले टूर्नामेंट में कमिंस नहीं खेल पाएंगे। इंजरी के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेलते हुए वह नजर नहीं आएंगे।

इसके पीछे एक वजह यह भी है कि हाल ही में पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के पिता बने है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। दो टेस्ट मैचों में कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तान के रूप में दिखेंगे। हाल ही में कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की। इस सीरीज के बाद उन्हें आराम दिया गया है। पैट कमिंस और हैज़लवुड की गैर-मौजूदगी में अब तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क के साथ स्कॉट बोलैंड उठाएंगे।

वैसे पैट कमिंस की फिटनेस कमाल की रही है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। पैट कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ कमिंस अनुभवी कप्तान भी रहें हैं और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी भी करते हैंष

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कमिंस की फिटनेस ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here