हिमांक द्विवेदी 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के वनडे कप्तान पैट कमिंस टखने की इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। उनके टूर्नामेंट में खेलने की संभावना बेहद कम हो गई है। इस बीच स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हैड कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं। वहीं तेज गेंदबाज जोश हैज़लवुड की फिटनेस को लेकर भी चिंता बनी हुई है।

टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा पैट कमिंस अभी तक गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं इसलिए उनका खेलना मुश्किल है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को एक नया कप्तान चुनना होगा। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हैड इस भूमिका के लिए हमारी पहली पसंद हैं। कप्तानी को लेकर टीम मैनेजमेंट जल्द ही फैसला करेगा। मैकडोनाल्ड ने कहा स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार कप्तानी की है और वनडे में भी उनके पास अच्छा अनुभव है। दूसरी ओर ट्रेविस हैड ने हाल के दिनों में खुद को एक भरोसेमंद खिलाड़ी साबित किया है।

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में इंजरी की मार

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। पैट कमिंस पहले ही दूसरी बार पिता बनने के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए थे लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी टखने की इंजरी बढ गई थी। अब उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश हैज़लवुड भी कूल्हों की इंजरी से जूझ रहे हैं। इससे पहले वह कमर  और टखने इंजरी के कारण भारत और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों से बाहर रहे थे। वहीं पीठ की इंजरी से मिचेल मार्श पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी से हट चुके हैं। हालांकि वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल सकते हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक मिशेल मार्श का रिप्लेसमेंट घोषित नहीं किया है लेकिन कोच मैकडोनाल्ड ने संकेत दिया कि ब्यू वेबस्टर जिन्होंने हाल ही में टेस्ट डेब्यू किया था उनको मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में एरॉन हार्डी और मरकस स्टॉयनिस जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं लेकिन दोनों ही हल्की इंजरी से जूझ रहे हैं। हार्डी हाल ही में क्वाड इंजरी से उबरे हैं जबकि स्टॉयनिस को साउथ ऑफरिका 20 लीग के दौरान हैमस्ट्रिंग में जकड़न हुई थी।

 

गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की उमीद

पैट कमिंस के बाहर होने से शॉन एबॉट और स्पेंसर जॉनसन के लिए टीम में जगह बनने की संभावना है। एबॉट को पहले चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वह चयन की दौड़ में हैं। वहीं स्पेंसर जॉनसन पहले से ही श्रीलंका दौरे के लिए बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया जल्द ही अपनी फाइनल टीम की घोषणा करेगा। कप्तानी को लेकर निर्णय भी अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में किसकी अगुआई में खेलेगी स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हैड ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here