गौतम प्रजापति
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवम्बर से शुरु होने जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में रोहित शर्मा का अपने निज़ी कारणों से न खेलने की संभावना है। इस पर भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय कप्तान का पहला मैच खेलना महत्वपूर्ण है पर अगर रोहित शर्मा पहले मैच खेलने से चूकते हैं तो उन्हें पूरे सीरीज़ में कप्तानी नहीं करनी चाहिए और उनके जगह पर जसप्रीत बुमराह को पूरे सीरीज़ में कप्तानी करनी चाहिए।
अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेलते हैं तो रोहित की गौरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते है। बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ़ भारत के उपकप्तान थे। मुंबई टेस्ट के बाद रोहित से पूछने पर रोहित ने कहा कि वह अभी इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं।
कप्तान को पहला मैच खेलना महत्वपूर्ण
सुनील गावस्कर ने कहा कि किसी भी कप्तान को पहला मैच खेलना जरूरी होता है लेकिन जब आपका कप्तान पहला मैच खेलना जरुरी होता है। जब आपका कप्तान पहले ही मैच उपलब्ध नहीं होता है तो ऐसे में उपकप्तान को मुख्य कप्तान की भूमिका निभानी होती है जिससे उसपर टीम की सारी जिम्मेदारी आ जाती है। ऐसे में उपकप्तान पर जो प्रेसर बनता है वह एक तरह का अलग सा दबाव होता है।
एक खिलाड़ी के तौर पर खेले
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर रोहित शर्मा पहले और दूसरे मैच में नहीं खेलते है तो वह बाकी के मैचों में एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेले। गावस्कर ने यह भी कहा कि जब हम न्यूजीलैंड के खिलाफ़ तीन मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप के शिकार हो गए तो ऐसे में कप्तान का पहला मैच खेलना और भी ज्यादा जरूरी है।