ऑस्ट्रेलिया ने किया पाकिस्तान का व्हाइट वॉश, पाकिस्तान ने टेके घुटने

Date:

Share post:

~आशीष मिश्रा

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन ऑसट्रेलिया ने पाकिस्तान के 130 रन के लक्ष्य को
सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। कंगारू टीम ने इसी के साथ पाकिस्तान
का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश कर दिया। मार्नस लैबुशेन ने
62 रन की शानदार पारी खेली वहीं अपना आखिरी मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने
57 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर दिया।

पाकिस्तान की टीम पहले इस मैच में 313 रनों पर सिमटी। मोहम्मद रिजवान ने
सबसे ज्यादा 88, आमेर जमाल ने 82 और आगा सलमान ने 53 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके जबकि मिचेल
स्टार्क ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 299 रन
बनाकर आउट हो गई। मानर्स लैबुशेन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए और मिचेल
मार्श ने 54 रन का योगदान दिया। आमेर जमाल ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए
छह विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी में पाकिस्तान 14 रन की बढ़त के साथ उतरा पर मेहमान टीम
लड़खड़ाती नजर आई। मेहमानों ने अपने शुरुआती दो विकेट अब्दुल्ला शफीक (0)
और कप्तान शान मसूद (0) महज एक रन के अंदर गंवा दिए। सैम अयूब (33) और
मोहम्मद रिजवान (28) ने पारी को संभालने की कोशिश की पर बाकी के बल्लेबाज
कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 115 रन पर सिमट गई। जोश हैजलवुड ने
बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और नाथन लॉयन ने अपना कमाल
दिखाया और तीन विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 130 रनों का लक्ष्य मिला जिसे
मेजबान टीम ने आठ विकेट रहते  हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया
ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। लक्ष्य का पीछा करते
हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का विकेट जल्दी खो दिया, लेकिन वार्नर
(57) और लैबुशेन (62) ने 119 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिली
दी।

पाक की ऑस्ट्रेलिया में लगातार 17वीं हार
पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 360 रनों
से शिकस्त दी थी। इसके बाद  मेलबर्न में 79 रनों से और सिडनी में आठ
विकेट से शिकस्त देकर घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 17वीं
टेस्ट जीत  दर्ज की।

डेविड वॉर्नर ने की यादगार विदाई
डेविड वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी
आखिरी पारी को यादगार बना दिया। उन्होंने 75 गेंदों में बेहतरीन
बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली। वॉर्नर के नाम टेस्ट में 44.59
के औसत से 8786 रन हैं जिसमें 26 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

RCB को अब 83 करोड़ में बनानी होगी नई टीम 

आर्यन कपूर   आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। रॉयल...

साईं सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया में किया शानदार प्रदर्शन

गौतम प्रजापति ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में...

मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों पर खर्च किए 75 करोड़, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव 

आर्यन कपूर आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस कड़ी में...

टीम ओनर्स के साथ असहमति बनने से पंत नहीं हुए रिटेन, मेगा ऑक्शन में होगी उन पर पैसों की बारिश

आर्यन कपूर आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। ऐसा...