हिमांक द्विवेदी
गॉल में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन के खेल के समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 330 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा ने 19 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी बनाई। उन्होंने 210 गेंदों पर नॉटआउट 147 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की 16वीं सेंचुरी है।
उस्मान ख्वाजा ने शुरुआत धीमी की। पहली 15 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए लेकिन इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे रन बनाना शुरू किया। उन्होंने अपनी पारी में पूरी तरह से संयम बनाए रखा और श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ अपना विकेट बचा कर रखा। दूसरे छोर पर ट्रेविस हैड ने 40 गेंदों पर 57 रन की आक्रामक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर उस समय 92 रन था। इसके बाद मार्नस लैबुशेन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 30 रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्टीव स्मिथ ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 188 गेंदों पर 104 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दस हज़ार रन भी पूरे कर लिए। इन दोनों ने 307 गेंदों पर 195 रनों की पार्टनरशिप की। पहले दिन की समाप्ति पर
ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर नॉटआउट थे और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 330 रन था।
श्रीलंका के लिए प्रबत जयसूर्या और जैफी वॉन्डर्से ने एक-एक विकेट झटके। जयसूर्या ने 33 ओवर में 102 रन देकर एक विकेट लिया जबकि वॉन्डर्से ने 20 ओवर में 93 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
पहले दिन का खेल इस बात का संकेत था कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है और अगर स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा दूसरे दिन भी इसी करत हैं तो श्रीलंका के लिए मुश्किल हो सकती है। अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से सीरीज जीतता है तो साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।
ं