वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को मिली शर्मनाक हार पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आईपीएल में मिले पैसों का घंमड आ गया है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुनाई है और उन्होंने कहा कि मतभेद तो सभी में होते हैं, लेकिन उन्हें भूलकर टीम के लिए खेलना ज्यादा ज़रूरी है।
कपिल देव ने एक बातचीत में टीम इंडिया को लताड़ते हुए कहा, “मतभेद तो सभी में होते हैं, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों के बारे एक अच्छी बात यह है कि उनमें काफी आत्मविश्वास है। वो सबकुछ जानते हैं। कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे आ जाने से खिलाड़ी के साथ अहंकार भी आता है। इन क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है। यही बड़ा अंतर भी है।”
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी खुद को सबकुछ जानने वाला ज्ञानी मानते हैं। उन्हें किसी सीनियर से सलाह लेने की जरूरत ही महसूस नहीं होती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर सबकुछ जानने का भी अहंकार आ गया है जो भारतीय टीम के लिए बहुत दिक्कतें खड़ी कर सकता है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका दिया है। पहला वनडे गंवाने के बाद वापसी करते हुए कैरेबियाई टीम ने दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 181 रन बना पाइ। वहीं, वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने दूसरे वनडे में कई प्रयोग किए। टीम मैनेजमेंट ने पहले वनडे में जहां विराट को बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा, वहीं दूसरे वनडे में रोहित और कोहली को आराम दे दिया गया। हालांकि, कुछ ही महीने बाद टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। कई विशेषज्ञों का मानना है कि शायद टीम इसीलिए प्रयोग कर रही हो। लेकिन सवाल यह है कि क्या विराट और रोहित पर टीम इतनी ज्यादा निर्भर है कि एक ऐसी टीम को भी ना हरा पाए जिसने 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाइ भी ना करा हो।