ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महिलाओं की द हंड्रेड लीग के फाइनल में शानदार
प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया। सच तो ये है कि उनकी टीम लंदन स्पिरिट
ने उनके शानदार सिक्सर की बदौलत ही ये खिताब अपने नाम किया। उनका ये
सिक्सर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही इस मौके पर
टीम का सेलिब्रेशन भी देखते ही बनता था।

बाएं हाथ की बल्लेबाज़ दीप्ति शर्मा के सामने गेंदबाज़ थीं – हैली
मैथ्‍यूज, जिनकी गेंद को उन्होंने लांग ऑन के ऊपर से उठाकर ये सिक्सर
लगाया। इस बढ़िया शॉट से उनकी टीम लंदन स्पिरिट दो गेंदें बाकी रहते ही
मुक़ाबले को जीतने में सफल रही।

हालांकि दीप्ति शर्मा को अपनी पारी के शुरू में रन बनाने के लिए थोड़ा
जूझना पड़ा लेकिन 16 रन की नॉटआउट पारी खेलने और सिक्सर लगाकर वो मैच की
हीरो बन गईं।

लंदन स्पिरिट की कप्‍तान हीथर नाइट ने माना कि जब दीप्ति रन बनाने के लिए
जूझ रही थी तो पूरी टीम पर दबाव आ गया था। मज़ेदार बात ये है कि जिन 15
गेंदों का दीप्ति ने सामना किया, उनमें इस सिक्सर के अलावा उनकी एक भी
बाउंड्री नहीं थी लेकिन उनके एक शॉट ने टीम की बल्ले-बल्ले कर दी।

ये काम इतना आसान नहीं था। जब दीप्ति ने लांग ऑन के ऊपर से सिक्सर लगाने
की कोशिश की तब बाउंड्री पर शबनिम इस्‍माइल मौजूद थीं। उन्होंने कैच
लपकने के लिए पूरा कोशिश भी की। मगर वो गेंद तक नहीं पहुंच पाईं और गेंद
उनके ऊपर से निकल गई। वेल्‍श फायर की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करके 100
गेंदों में 8 विकेट पर 115 रन बनाए थे। जवाब में लंदन स्पिरिट ने 98
गेंदों में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

इससे पहले दीप्ति शर्मा ने अच्छी गेंदबाज़ी का परिचय दिया। उन्‍होंने इस
मैच में 20 गेंदों में 8 डॉट गेंदें फेंकी और 23 रन देकर एक विकेट हासिल
किया। इसके अलावा उन्‍होंने एक रन आउट भी किया। इस पूरे टूर्नामेंट में
दीप्ति ने 132.50 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 212 रन बनाए और 6.85 की इकॉनमी
से आठ विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here