ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहें हैं। एक कप्तान और एक गेंदबाज के रूप में पिछले साल जून से शुरू हुआ शानदार सफर अभी तक लगातार जारी है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे सिडनी टेस्ट में उन्होंने एक बार फिर से पांच विकेट हासिल किए हैं। इन पांच विकेट के साथ कमिंस ने लगातार तीन पारी में यह कारनामा किया है। कमिंस का यह 12वां फाइव विकेट हॉल था। पाकिस्तानी बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बाबर आजम के पास कमिंस का कोई जवाब नहीं है। बाबर पिछली तीन पारियों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का शिकार बनें हैं। कमिंस ने इससे पहले मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 10 विकेट चटकाए थे और ऑस्ट्रेलिया के जीत के सूत्रधार बनें थे। अब टेस्ट में 58 मैचों में कमिंस के नाम 22 की औसत से 257 विकेट दर्ज हो गए हैं।
एक कप्तान के तौर पर कमिंस ने पिछले साल कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी कप्तानी में सबसे पहले जून 2023 में भारत को हरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर 2-2 से एशेज की बराबरी और फिर क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत को हरा रिकॉर्ड छठीं बार आस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बना है। कमिंस के मैदान में शानदार प्रदर्शन का असर मैदान के बाहर तब दिखा जब दिसंबर में हुई आइपीएल की मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई। कमिंस 20.50 करोड़ के साथ आइपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लिमिटेड ओवर्स में उनका प्रदर्शन पर हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है लेकिन फिर भी उनकी काबिलियत पर शंका करना बेवकूफी साबित हुआ है। वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली का अहम विकेट हासिल कर उन्होंने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया था या कहें तो फाइनल से पहले अपने शब्दों के मुताबिक तकरीबन लाख दर्शकों के बीच पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसार दिया था। कमिंस की इस फार्म को देखकर यह कहना सही होगा कि वह अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं।