नमन गर्ग

जब से गौतम गम्भीर टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं तब से केकेआर की
परेशानियां बढ़ गई हैं। उसे तलाश है उनकी जगह की भरपाई करने वाले दिग्गज
की। मेंटॉर के तौर पर उसकी नजर कुमार संगाकारा पर है।

संगकारा राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे हैं। क्रिकेट डायरेक्टर के पद
पर उनके कई बड़े फैसलों से टीम को काफी फायदा हुआ है। मगर एक सच यह भी है
कि राजस्थान रॉयल्स ने पहले साल के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है। मगर
केकेआर उनके जैसे काबिल व्यक्ति को अपने साथ जोड़ने के लिए आमदा है। खबर
यह है कि उनकी एक राउंड की बातचीत भी संगकारा के साथ हो चुकी है।

आपको याद होगा कि केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।
तब श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान थे और गौतम गंभीर मेंटॉर थे। सूत्रों के
अनुसार संगकारा राजस्थान रॉयल्स को छोड़ना चाहते हैं। क्या वजह है, इस
बारे में कोई जानकारी नहीं है। संगकारा राजस्थान रॉयल्स के साथ 2021 में
जुड़े थे। 2025 के आईपीएल  सीजन में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के
कैंप में जा रहे हैं और विक्रम राठौर भी रॉयल्स के लिए द्रविड़ के साथ
काम करते हुए नजर आएंगे। केकेआर के पास चंद्रकांत पंडित  बैटिंग कोच  हैं
और उनके साथ देने के लिए बॉलिंग कोच भरत अरुण हैं। असिस्टेंट कोच अभिषेक
नायर और फील्डिंग कोच रयान टेन दोएश्टे भी अब टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ
में शामिल हो चुके हैं। बीसीसीआई इस महीने में रिटेंशन लिस्ट घोषित करने
वाली है। सम्भव है कि उससे पहले ही केकेआर इस बारे में फैसला ले।

अच्छी बात यह है कि संगकारा ने भी केकेआर से जुड़ने में रुचि दिखाई है।
शाहरुख खान भी संगकारा की काबिलियत से पूरी तरह वाकिफ हैं। फैसला संगकारा
को लेना है क्योंकि यहां ज़िम्मेदारी ज़्यादा बड़ी होगी क्योंकि केकेआर
फ्रेंचाइज़ी दुनिया भर की कई लीगों के लिए टीमें बनाती है। उन्हें ग्लोबल
ज़िम्मेदारी मिलने की ही उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here