आयुष राज
केकेआर की टीम में तीन प्रमुख स्पिनर हैं। सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा। सुनील नरेन केकेआर के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार ओवरों में 4.75 के औसत से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को बांध कर रखा लेकिन आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में नरेन ने 10 की इकॉनमी से चार ओवरों में 40 रन देकर काफी रन लुटा दिए। पिछला सीजन भी उनके लिए कुछ खास नहीं गया था। नरेन ने 14 मैचों में 11 विकेट ही लेने में सफल हो पाए थे। वरुण चक्रवर्ती भी इस सीजन में केकेआर के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो पाए हैं क्योंकि दो मैचों में वह आठ ओवरों में 12.50 की औसत से 75 रन लुटा चुके हैं। सुयश शर्मा को पिछले मैच में मौका दिया गया था लेकिन वह भी गेंदबाजी से बल्लेबाज पर दबाव बनाने में असफल रहे और दो ओवरों में 20 रन खर्च कर दिए।
केकेआर के मुकाबले इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन गेंदबाजी काफी बेहतर हैं। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी ने टीम के मध्य क्रम के ओवरो को बखूबी संभाला हुआ हैं। अक्षर ने बल्लेबाजों के रनों पर अंकुश लगा रखा है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में मात्र 6 के औसत से 66 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए हैं। उनके साथ कुलदीप यादव ने भी पहले मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। चार ओवरों में उन्होंने मात्र 20 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे लेकिन दूसरे मैच में उनकी काफी पिटाई हुई थी।
केकेआर के मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाजी का पक्ष फिलहाल आंकड़ों के हिसाब से ज्यादा मजबूत है लेकिन केकेआर के सुनील नारायण की मिस्ट्री गेंदबाजी कभी भी बल्लेबाजों पर हावी हो सकती है।