के.एल राहुल की कप्तानी में युवा टीम का शानदार खेल,पहले गेंदबाजी फिर बल्लेबाजी में दिखा युवा दम

Date:

Share post:

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। भारत ने जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से साई सुदर्शन अपना मुकाबला खेल रहे थे। पहले बैटिंग कर रही साउथ अफ्रीका को अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने टिकने का मौका नहीं दिया। मेजबान टीम लगातार अंतराल के बाद अपने विकेट खोटी रही। रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन जैसे खिलाड़ियों का का खाता नहीं खुला। साउथ अफ्रीका ने 52 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। उसके सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। फेहलुकवायो ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 49 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 33 रन की पारी खेली। ओपनर टोनी डी जॉर्जी ने 28 रन का योगदान दिया। कप्तान एडेन मार्कराम ने 12 रन का योगदान दिया। तबरेज शम्सी 11 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका टीम 27.3 ओवर में 116 रन पर सिमट गई। टीम में बड़े-बड़े बल्लेबाज होने के बाद भी ये प्रदर्शन निरासाजनक है। कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ पाया। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप ने पंजा खोला उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट चटकाए। आवेश ने 8 ओवर में 27 रन खर्च कर 4 शिकार किए। स्पिनर कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।

टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब होती है। ऋतुराज गायकवाड़ केवल पांच रन बनाकर आउट हो जाते है। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे साई सुदर्शन पहली गेंद पर ही शानदार चौका जड़कर अपने इंटरनेशनल करियर में खाता खोलते है। पहले विकेट के बाद डेब्यूटेंट साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने बखूबी मोर्चा संभाला । दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। अय्यर 16वें ओवर में एंडिले फेहलुकवायो का शिकार बने। उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। सुदर्शन ने 33 गेंदों में नौ चौकों के जरिए नाबाद 55 रन बनाए। तिलक वर्माने सिंगल लेकर भारत को जीत दिलाई। गेंद से कमाल दिखाने वाले अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...