नमन गर्ग
ट्रेविस हैड अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक ओपनर लगभग हर मैच में नए रिकॉर्ड बना रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 19 गेंद में हाफ सेंचुरी निकली। इस दौरान सैम करन के एक ओवर में उन्होंने 30 रन कूट दिए।
द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कंगारू टीम ने धमाकेदार अंदाज से मेजबान अंग्रेजों को 28 रन से पटक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ छह ओवर में 89 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 151 रन पर ऑलआउट हो गई। ट्रेविस हैड ने पिछले एक साल से रनों की झड़ी लगा दी है और उनकी खास बात यह है कि वह महत्वपूर्ण मैच में जरूर परफॉर्म करते हैं, जैसे उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ सेंचुरी जड़ के अपना लोहा मनवाया।
ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ खेलना सबसे ज्यादा पसंद है, जो हमने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में देखा है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हार गई थी लेकिन उस मैच में भी उन्होंने 80 रन का योगदान दिया था। वह कदमों का उपयोग करने में ज्यादा विश्वास नहीं रखते। वह केवल हैंड आई कोऑर्डिनेशन से खेलते हैं जिसकी वजह से वह लंबे-लंबे छक्के मार पाते हैं इसलिए ट्रेविस हैड पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज बनकर उभरे हैं।
ट्रेविस हेड ने अपना पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था। सैम करन को 30 रन ठोकते हुए वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने रिकी पॉन्टिंग, डैन क्रिश्चियन, मिचेल मार्श की बराबरी कर ली है। इन प्लेयर्स ने भी T20I के एक ओवर में 30 रन बनाए थे। यही नहीं, वह वनडे और टेस्ट के भी बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं, जो हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में देख चुके हैं। अब क्रिकेट फैंस भी उत्सुक है कि ट्रेविस हेड बाकी 2 बचे T20 मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे।