यशोदा बहुगुणा
न्यूज़ीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस समय कंगारू वेस्टइंडीज की दो मैचों के लिए मेजबानी कर रहे हैं। पहला मैच मेजबान ने बड़े आराम से जीत लिया है लेकिन दूसरे मुकाबले से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए एक बुरी खबर है। मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ब्रिस्बेन के गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक टेस्ट मैच पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। क्रिकेट के प्रोटोकॉल के अनुसार कैमरून ग्रीन और एंड्रयू मैकडोनाल्ड को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट आने तक स्कवॅाड से अलग कर दिया गया है । इससे टीम के लिए काफी परेशानियां खड़ी हो गई है । टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है की ग्रीन अब पहले से ठीक है। उनका कहना है की प्लेंइग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कैमरून ग्रीन को पिछले मैच में चौथे नंबर पर खिलाया गया था और स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग की थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच दस विकेट से ही जीत लिया था। इससे पहले मैच में ट्रैविस हेड भी कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन वह अब पूरी तरीके से ठीक हो गए है। हेड बुधवार को अपनी ट्रेनिंग के लिए टीम से जुड़ गए हैं। हेड इससे पहले भी कोविड-19 से जूझ चुके हैं। 2021-22 एशेज सीरीज के दौरान उन्हें मेलबर्न टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड संक्रमित होने के 24 घंटे बाद रिपोर्ट निगेटिव न आने पर भी खिलाड़ी खेल सकता है। बस वह अच्छा महसूस कर रहा हो।
वेस्टंइडीज की टीम 25 जनवरी को गाबा में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने पर वापसी करने और दो मैचों की सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी ।