आर्यन कपूर

15 नवम्बर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है। साल 1989 में
मास्टर-ब्लास्टर सचिन का डेब्यू हो या विराट कोहली और मोहम्मद शमी का
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में यादगार प्रदर्शन, ये सभी पल भारतीय
क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे लम्हे हैं।

कोहली का ‘विराट’ रूप

15 नवम्बर को वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली और मोहम्मद शमी के
शानदार प्रदर्शन ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। विराट कोहली ने
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने हीरो सचिन
तेंडुलकर के सामने उन्हीं के होम ग्राउंड पर उनका वनडे क्रिकेट में 49
सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट कोहली पूरी दुनिया इकलौते बल्लेबाज
हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 50 सेंचुरी लगाई हो। इस पारी
के दौरान विराट कोहली मुंबई की गर्मी के कारण क्रैंप्स और डिहाइड्रेशन से
जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने मैदान न छोड़ते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उस
पारी में विराट ने 113 गेंदों पर 117 रन बनाए थे। इस पारी में उनका साथ
श्रेयस अय्यर ने बखूबी निभाया था। उन्होंने भी सेमीफाइनल में 70 गेंदों
पर 105 रन बनाए थे। पूरे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 11 मैचों में 765
रन बनाए थे। हालांकि फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी,
जिससे पूरा भारत उदास था।

शमी ने भी तोड़ा था रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर भारतीय टीम ने 397 रन लगा दिए थे।
गेंदबाजी का जिम्मा उठाया मोहम्मद शमी ने। उन्होंने पहले डैरेल मिचेल और
केन विलियमसन की सेट जोड़ी को पविलियन भेजा। उसके बाद तो मानो न्यूजीलैंड
के बल्लेबाज मोहम्मद शमी की लाइन लेंथ को समझ नहीं पाए। इस पारी में शमी
ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट झटके थे। इस शानदार गेंदबाजी के
चलते उनके नाम वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट
लेने का रिकॉर्ड कायम हुआ। उन्होंने ज़हीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा था जिनके
नाम वर्ल्ड कप इतिहास में 23 मैचों में 44 विकेट हैं। शमी वनडे वर्ल्ड कप
के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में पांचवें पायदान पर
हैं। उनके आगे ग्लेन मैक्ग्रा, मुरलीधरन, मिचेल स्टार्क और लसित मलिंगा
हैं। वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले
गेंदबाज भी थे। उन्होंने सभी मैच नहीं खेले लेकिन इसके बावजूद सबसे अधिक
24 विकेट चटकाए।  शमी के नाम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 18 मैचों में
55 विकेट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here