अनीशा कुमारी

फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में वापसी करेंगे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2012 के बाद रणजी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए उन्होंने खुद को उपलब्ध बताया है।

काफी समय से पहले चर्चा थी कि विराट 23 जनवरी से शुरु हो रहे मैच में खेलेंगे या नहीं। लेकिन बाद में उनकी इंजरी की खबर आई। वह गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को सूचित कर दिया है कि वह रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली के मुख्य कोच शरणदीप सिंह ने कहा कि विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है।

बोर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। कोहली अकसर स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर दौरे में आठ बार आउट हुए। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 23.75 के औसत से 190 रन बनाए थे जिसमें पर्थ टेस्ट में एक सेंचुरी शामिल है। विराट कोहली ने अपना अंतिम रणजी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में उतरेंगे और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित भारत के अन्य सितारे भी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी के लिए तैयार हैं। विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच में उतरने से निश्चय ही युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here