विराट कोहली का बल्ला साल 2023 में अब तक जमकर गरजा है। कोहली के बल्ले से तीनों फॉर्मेट में रन निकल रहे हैं। इस साल टेस्ट में अब तक विराट एक और वनडे में दो सेंचुरी जमा चुके हैं। आपको जानकर शायद हैरानी हो कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट को विदेशी धरती पर सेंचुरी लगाए करीब पांच साल हो चुके हैं। 2018 के बाद से टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान घर के बाहर एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके हैं।
विराट ने विदेश में अपनी पिछली सेंचुरी (123) ऑस्ट्रेलियाई ज़मीं पर पर्थ के मैदान पर लगाई थी। इसके बाद से विराट सेंचुरी के करीब कई दफा पहुंचे लेकिन उसके करीब जाकर चूकते रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले टेस्ट में कोहली बेहतरीन लय में नज़र आ रहे थे और लग रहा था कि वह इस सूखे को खत्म करने में सफल भी होंगे लेकिन ऐसा हो न सका और वह 76 रन बनाने के बाद पविलियन लौट आए।
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने अंतराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच खेलने उतरेंगे। यह मुकाम हासिल करने वाले वह चौथे भारतीय और कुल नौवें खिलाड़ी होंगे। विराट से पहले सचिन तेंडुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ही इस मुकाम तक पहुंच सके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी विराट कोहली छठे नंबर पर हैं। वह अब तक 499 मैचों में कुल 25,461 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 75 सेंचुरी बनाई हैं। विराट कोहली, जैक कैलिस के रिकॉर्ड के काफी करीब हैं, जिन्होंने 519 मैचों में 25,534 रन जड़े हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर विराट 73 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह कैलिस से भी आगे निकल जाएंगे।