गुरुवार को भारत अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज का आगाज मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट मैदान से होगा। मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड शानदार है। इस मैदान पर अभी तक कुल छह टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से चार मैच भारत ने खेले है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने सबसे पहले साल 2009 में श्रीलंका को छह विकेट से हराया था। इसके बाद भारत ने दूसरा टी20 मैच में 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें कंगारू टीम को छह विकेट से हार मिली थी। तीसरे टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से धूल चटाई थी। इसके अलावा भारत ने चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कुल चार टी20 मैच खेलते हुए भारत को इस मैदान पर तीन जीत हासिल हुई है।
अभी तक खेले छह मुकाबले चार मैच चेज करने वाली टीम जीती है। इससे साफ है कि यहां जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। यहां सिर्फ दो ही मैच ऐसे हुए हैं, जो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यह एक बल्लेबाजी पिच है, जहां खिलाड़ी खूब रन बनाते हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 211 रन का है, जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में बनाया था। दूसरी ओर इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 149 रनों का है।
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं। इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल हो सकते है क्योंकि विराट पहला मुकाबला नहीं खेलनगे। वहीं चार नंबर पर तिलक वर्मा और पांच नंबर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा खेल सकते हैं। इसके बाद रिंकू सिंह का खेलना तय है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल सात नंबर पर दिखेंगे। उनके साथ कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई दूसरे स्पिनर की भूमिका अदा कर सकते हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार ।