नमन गर्ग
जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 101 मैच खेल कर 400 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के मुकाबले सबसे कम मैच खेलकर सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। इसी वजह से कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो उन्हें अभी से भारत के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित भी कर चुके हैं। बुमराह ने 400 से ज्यादा विकेट सिर्फ 21 के औसत और 33 की स्ट्राइक रेट पर हासिल की है। यह उनका सभी भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुमराह के पास गेंदों की विविधता की कमी नहीं है, जिसकी वजह से किसी भी फॉर्मेट में उनकी गेंदबाज़ी प्रभावित नहीं होती। वह एक ही कैलेंडर वर्ष में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं। एक बल्लेबाज के रूप में, उनके पास एक टेस्ट मैच में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ इंग्लैंड में खेलते हुए एक ओवर में 35 रन जोड़े थे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, बुमराह ने 2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ टी20 का पहला मैच खेला था। भारत ने 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीती थी जिसमें वह सुर्खियों में आए। फरवरी 2022 में बुमराह को केएल राहुल की गैरमौजूदगी के कारण श्रीलंका के खिलाफ T20I और टेस्ट सीरीज के लिए भारत की उपकप्तानी भी मिली। मार्च, 2022 में बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन रात के टेस्ट के दौरान भारत में खेले गए अपने पहले टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लिए। अप्रैल 2022 में बुमराह को विजडन के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों जगह मिली। दो साल पहले उन्हें रोहित शर्मा की जगह पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की, जो कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण बाहर हो गए थे। उसके बाद बुमराह करीब डेढ़ साल के लिए चोटिल रहे लेकिन जैसे ही उन्होंने वापसी की तब से उनके फॉर्म को कोई फर्क नहीं पड़ा, जो हमने एशिया कप और वर्ल्ड कप में देखा और अंत में उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप 2024 जिताने में भी अपना किरदार बखूबी से निभाया।