हिमांक द्विवेदी
आईसीसी पुरुष टी20 ऑफ द ईयर टीम में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार रहा। टीम का नेतृत्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सौंपा गया है, जिन्होंने भारत को दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह जैसे भारतीय सितारों को भी आईसीसी की इस टीम में शामिल किया गया है।

वर्ष 2024 रोहित शर्मा के लिए मिला जुला रहा लेकिन टी-20 उनके लिए यादगार रहा। इस साल उन्होंने 11 मैचों में 42 के औसत और 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ के मैच में 92 रन की बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने टीम को मजबूती दी। उनकी कप्तानी ने युवा टीम को दबाव में संभल कर खेलने में मदद की। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तानों में से एक बनाता है। वर्ल्ड कप के आठ मैचों में उन्होंने 156.70 के औसत से 257 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या: एक परफेक्ट ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या ने 2024 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने आठ मैचों में 48 के औसत से 144 रन बनाए और 11 विकेट चटकाए। खासतौर पर टी20 विश्व कप फाइनल में उनके प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया, जहां उन्होंने आखिरी ओवर में 16 रन का बचाव करके भारत को खिताबी जीत दिलाई। फाइनल में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट भी लिए, जो उनकी दबाव में खेलने की क्षमता को दर्शाता है।

जसप्रीत बुमराह बल्लेबाज़ों के लिए बने पहेली
जसप्रीत बुमराह ने इंजरी से उबरकर शानदार वापसी की और आठ मैचों में 15 विकेट लिए। उनका औसत मात्र 4.17 रहा। बुमराह ने अपनी सटीक यॉर्कर और घातक लाइन-लेंग्थ से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी। उनकी इस सफलता ने उन्हें आईसीसी के सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित किया गया।

अर्शदीप सिंह युवा सनसनी
अर्शदीप सिंह ने 2024 में अपनी स्विंग और डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर गेंदों से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 18 मैचों में 36 विकेट चटकाए और भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अमेरिका के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट लेना उनके प्रदर्शन का एक शानदार उदाहरण है। अर्शदीप ने वर्ल्ड कप में आठ मैचों में सबसे अधिक 17 विकेट लेकर वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे।
भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इस टीम में अन्य देशों के सितारे भी शामिल हुए। इनमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हैड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, वेस्टइंडीज के निकलस पूरन, ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के वानिंदू़ हसरंगा के नाम हैं।
आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 इस प्रकार है –
– भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
– ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हैड
– इंग्लैंड: फिल सॉल्ट
– पाकिस्तान: बाबर आज़म
– वेस्टइंडीज: निकलस पूरन (विकेटकीपर)
– जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा
– अफगानिस्तान: राशिद खान
– श्रीलंका: वानिंदू हसरंगा
ReplyForward
|