अनीशा कुमारी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म की वजह से बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चर्चा का विषय बने रहे। इस सीरीज में वह केवल 31 रन बना पाए। ऐसे में उनके बचपन के कोच दिनेश लाड उनके बचाव मं उतरे। उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ रोहित ही फॉर्म में नहीं हैं बल्कि उनके साथ कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खराब फॉर्म में हैं।
दिनेश लाड ने कहा कि रोहित शर्मा तकनीकी रूप से अच्छे बल्लेबाज हैं, जिन्हें खेलने की तकनीक पता है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को एक-दो घरेलू मैच खेलने की जरूरत है, जिससे उन्हें टेस्ट मैच में मदद मिल सकती है और लय में आने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित के केवल दो लक्ष्य हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतना। वह चाहते तो टी20 वर्ल्ड कप खिताब के बाद से रिटायरमेंट ले लेते, लेकिन उन्होंने केवल टी20 क्रिकेट से ही ऐसा फैसला लिया। उन्हें टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए एक या दो घरेलू मैच खेलने होंगे। पांचवें टेस्ट के लिए खुद को टीम से बाहर करने के बाद रोहित के टेस्ट से रिटायरमेंट की खबर सामने आई। हालांकि उन्होनें उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया।
कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातर दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डबल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाई थी। मगर इस बार वह ऐसा नहीं कर पाए और टीम ऑस्ट्रेलिया से सीरीज़ 1-3 से हार गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप जीतने का भारत का सपना तोड़ा था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह 23 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के मुक़ाबले में उतरते हैं या नहीं। वैसे मुम्बई को अभी जे एंड के और मेघालय से खेलना है और उसके बाद 12 फरवरी को क्वॉर्टर फाइनल मुक़ाबले होंगे। अब देखना है कि क्या अरसे बाद वह घरेलू क्रिकेट में उतरकर फॉर्म हासिल करने की कोशिश करते हैं या नहीं।