- श्रेयस अय्यर की बैक इंजरी फिर उभर आई है। विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुक़ाबले में 95 रन की पारी के दौरान उन्होंने दो मौकों पर फीज़ियो की सेवाएं ली। चौथे और पांचवें दिन तो वे फील्डिंग के लिए भी नहीं उतरे।
- ऋषभ पंत ने फिटनेस संबंधी सभी चिंताओं को दूर करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स पर बड़े-बड़े शॉट्स खेले। इन शॉट्स को खेलते हुए ये साफ हो गया कि उनकी फिटनेस संबंधी सभी परेशानियां अब पीछे छूट गई हैं।
- आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच महिलाओं के प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
- मुंबई ने आठ साल का सूखा खत्म करते हुए 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया। फाइनल में मुम्बई ने विदर्भ को 169 रनों से हरा दिया। 538 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम 368 रन पर आउट हो गई
- धवल कुलकर्णी ने मुम्बई टीम के 42वीं बार खिताब जीतने के साथ ही क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। उस समय उनकी आंखों में आंसू थे। मुम्बई के कप्तान आजिंक्य रहाणे ने इस अवसर पर उनके कंधे पर हाथ रखकर उनकी खूब तारीफ की।
- श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान रह चुके लाहिरू थिरिमाने एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए। इस समय उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- बांग्लादेश ने श्रीलंका से पहला वनडे मैच छह विकेट से जीत लिया। कप्तान नजमल हुसैन सांतो ने शानदार 122 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफीकुर रहीम 73 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
- पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन के अगले मैच में साउथ कोरिया की सीएनसी यंग से भिड़ेंगी। सिंधु को जर्मनी की योन ली के मैच के दौरान इंजरी की वजह से हटन से विजेता घोषित किया गया। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन डेनमार्क के मैगनस जोहांसन को 21-14, 21-15 से हरा दिया।
- सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की वर्ल्ड नम्बर वन जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन मोहम्मद अहसान और हैंड्रा सेतियावां की इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-18, 21-14 से हराया।
- इंटर मियामी ने नैशविले को चैंपियंस कप के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में 3-1 से हरा दिया। विजेता टीम की ओर से लियोनेल मैसी ने न सिर्फ एक गोल किया बल्कि एक अन्य गोल में सहयोग भी दिया।