खेल जगत की दस बड़ी खबरें (11 अप्रैल )

Date:

Share post:

~आशीष मिश्रा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच के
लिए निलम्बित कर दिया गया है। टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख या पचास
फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल का 61वां मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के
बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई 12 अंकों के साथ चौथे और राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ दूसरे
स्थान पर है।

रविवार को ही दूसरा मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के
चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। आरसीबी दस
अंकों के साथ सातवें और दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान
पर है।

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित
शर्मा और हार्दिक पांड्या के लिए कहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी
कोई कड़वाहट नहीं हैं, जो समझी जा रही है। अगर दोनों में कुछ अनबन होती
तो हार्दिक टीम में चुने ही न जाते।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी-20 वर्ल्ड कप
ट्रॉफी जीतने पर टीम के लिए प्राइस मनी का ऐलान किया है। अगर पाकिस्तान
की टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतती है तो हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का ईनाम
दिया जाएगा।

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा दो सेंटीमीटर से पहले स्थान से चूक गए।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 88.36 सेंटीमीटर का रहा। वहीं, चेक रिपब्लिक  के
जाकुब वादलेच 88.38 मीटर के साथ गोल्ड जीतने में सफल रहे।

निशा दहिया ने  पेरिस ओलिम्पिक कोटा हासिल कर लिया है। वे ओलिम्पिक कोटा
हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय रेसलर हैं। उन्होंने विश्व ओलिम्पिक
क्वालिफायर में 68 किलोग्राम वर्ग में यह क़ामयाबी हासिल की।

ओलिम्पिक 2036 की मेजबानी की दावेदारी पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग
ठाकुर ने कहा है कि भारत अन्य दावेदारों का मुकाबला करने को तैयार है।
देश के पास भरपूर साधन है जिसके दम पर पोलैंड, मैक्सिको, कतर जैसे कई
देशों को टक्कर दी जा सकती है।

सुपरबेट रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय चेस खिलाड़ी डी
गुकेश और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन का मैच ड्रॉ रहा। इस
मैच से पहले उन्होंने भारत के ही प्रागनानंदा और जर्मनी के विन्सेंट केमर
को हराया।

फ्रांस के फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने अपने मौजूदा क्लब पेरिस सेंट
जर्मन को छोड़ने का फैसला किया है। वे 2017 में इस क्लब के साथ जुड़े थे।
क्यास लगाए जा रहे हैं कि वे स्पेन के रियाल मैड्रिड क्लब के साथ जुड़ने
वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...