आईपीएल का 65 वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीज
शाम साढ़े सात बजे से गुवाहाटी के बरसापरा स्टेडियम में खेला जाएगा।
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान दूसरे और पंजाब दसवें स्थान पर है।
आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई के खिलाफ मैच में बल्लेबाज विल
जैक्स नहीं खेलेंगे। वो अपने देश वापस लौट गए हैं। जैक्स ने गुजरात के
खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई थी।
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का समर्थन
करते हुए कहा है कि इस रूल से टी-20 क्रिकेट और ज्यादा रोमांचक हो गया है
और ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने टीम इंडिया के हैड कोच बनने
में दिलचस्पी दिखाई है। उनका कहना है कि ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है।
फिलहाल उन्होंने इस पद के लिए आवेदन करने के बारे में कोई फैसला नहीं
लिया है।
भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर
सिंह तेजा ने कनाडा के लिए पैन अमेरिकन यूथ तीरंदाजी चैंपियनशिप में
विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सात्विक और चिराग
अपने अभियान की शुरुआत नूर मोहम्मद अजरिन अयूब अजरिन और टेन वी कियोंग की
मलयेशियाई जोड़ी के खिलाफ करेंगे ।
विश्व चैंपियन निखत ज़रीन ने एलोर्डा कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में जीत के
साथ शुरुआत की। उन्होंने 52 किलो वर्ग में कजाखस्तान की राखिमबेरदी
झानसाया को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। 48 किलो में मीनाक्षी और
50 किलो में अनामिका ने भी जीत के साथ शुरुआत की।
महाराष्ट्र की आभा खटुआ ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स में 18.41 मीटर के
प्रदर्शन के साथ शॉटपुट का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। बावजूद इसके वो
पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।
ग्रैंडमास्टर और दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी एरिगेसी अर्जुन शारजाह
मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के तौर पर
भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। इस टूर्नामेंट में भारत से 19
ग्रैंडमास्टर भाग लेंगे।
दुनिया के सबसे बड़े चेस टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में
इस बार भारतीय स्टार चेस खिलाड़ी प्रग्यानंधा सिक्स ओपन कैटेगरी में
हिस्सा लेंगे। महिलाओं में कोनेरू हम्पी और वैशाली अपनी चुनौती रखेंगी।