आईपीएल का 67 वां मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के
बीच शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। पॉइंट्स
टेबल में मुंबई दसवें और लखनऊ छठे नंबर स्थान पर है।
विराट कोहली ने रिटायरमेंट के एक सवाल पर कहा है कि जब वह रिटायर होंगे
वह पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि पब्लिक
उन्हें लंबे समय तक नहीं देख पाएगी।
इरफान पठान ने विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल के बीच से चले जाने पर कहा है
कि या तो उन्हें परे सीजन के लिए आना चाहिए या फिर टूर्नामेंट छोड़ देना
चाहिए। उनके बीच में जाने से टीमों का समीकरण खराब हो गया है।
शिखर धवन एक नए चैट शो ‘धवन करेंगे’ के साथ होस्ट के रूप में अपनी नई
पारी की शुरुआत करेंगे। शो का प्रीमियर 20 मई को जियो सिनेमा प्रीमियम पर
दिखाई देगा।
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से
रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि वह अपना आखिरी मुकाबला
छह जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे।
भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में अपने स्वर्ण पदक
जीतने पर कहा है कि वो अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा
है कि वे और मेहनत के साथ वापसी करेंगे।
अंजुम मुद्गिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने ओलिंपिक चयन ट्रायल टी-3
क्वालीफिकेशन दौर में महिलाओं और पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन
क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया।
भारतीय भाईचुंग भूटिया ने सुनील छेत्री के बारे में कहा है कि वे
भाग्यशाली हैं कि सीनियर खिलाड़ी के तौर पर वह सुनील के साथ खेले। सुनील
एक महान खिलाड़ी हैं। उनके जाने से भारतीय फुटबॉल पर बहुत बड़ा असर
पड़ेगा।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल पेरिस ओलिम्पिक में पुरूष टीम
का नेतृत्व करेंगे। टीम में शरत के अलावा हरमीत देसाई और मानव ठक्कर को
तीन सदस्यों की पुरुष टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा ओलिम्पिक में महिला टीम का
नेतृत्व करेंगी। उनके अलावा महिला टीम में श्रीजा अकुला और अर्चना शामिल
हैं।