~आशीष मिश्रा
आईपीएल का 64 वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स
के बीच शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला
जाएगा। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली छठे और और लखनऊ सातवें स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज़ जोस बटलर टी-20 वर्ल्ड कप की
तैयारियों को ध्यान में रखते हुए स्वदेश लौट गए हैं। इंग्लैंड के बाकी
खिलाड़ी भी जल्द ही अपने देश लौटने वाले हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया
है। नीदरलैंड्स का कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बनाया गया है। अनुभवी
ऑलराउंडर रूलोफ वान डर मर्व और प्रमुख बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन को
सेलेक्टर्स ने टीम में जगह नहीं दी गई है।
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सीन विलियम्स ने टी 20 क्रिकेट से
रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 81 मैच खेले
हैं जिसमे 1691 रन बनाए।
टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा
और किशोर जेना को भुवनेश्वर में 15 मई को होने वाले फेडरेशन कप फाइनल्स
में सीधे प्रवेश दिया गया है।
वर्ल्ड चैम्पियन और एशियाई खेलों की मेडलिस्ट निखत ज़रीन ओलिम्पिक से
पहले एलरोडा कप अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में उतरेंगी। यह टूर्नामेंट
कज़ाकिस्तान के शहर आस्ताना में आयोजित किया जाएगा।
स्लोवेनिया बधिर टेनिस ओपन में भारतीय टेनिस खिलाड़ी पृथ्वी शेखर ने
पुरुष सिंगल्स वर्ग का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया
बधिर चैम्पियनशिप का खिताब भी वे अपने नाम कर चुके हैं।
ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा है कि 2010 में
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल महाकुंभ जैसा एक छोटा सा कदम उठाया था
जिसने न केवल लाखों युवाओं को खेलों में अवसर दिया बल्कि ‘खेलो इंडिया’
के विचार को भी जन्म दिया।
मैग्नस कार्लसन ने सुपरहिट रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया।
वहीं, भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रागनानंदा चौथे और डी गुकेश 10वें स्थान
पर रहे।
हरियाणा के रेसर परवेज खान ने अमेरिका में एसईसी आउटडोर ट्रैक एंड फील्ड
चैंपियनशिप में 1,500 मीटर में गोल्ड और 800 मीटर में ब्रॉन्ज़ मेडल
हासिल किया।