खेल जगत की दस सुपरफास्ट खबरें

Date:

Share post:

रविवार को गुजरात टाइटंस का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से  सनराइजर्स हैदराबाद  से होगा। पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम सातवें नंबर पर है तो वहीं हैदराबाद चौथे नंबर पर है।

रविवार को दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई ने अपने दोनों मैच जीते हैं वहीं दिल्ली को दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। उनके कोच ने इतना ही कहा कि उनके बारे में वो निश्चित नहीं हैं कि वे कब तक फिट हो पाएंगे। टीम ने उन्हें डेढ़ करोड़ की धनराशि देकर खरीदा था।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। हेनरी ने 131 टी20 में 151 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले वे 2017 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे।

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लंबे समय से अनबन की खबरें थीं। शनिवार को मैच के बाद दोनों खिलाड़ी गले लगते नज़र आए जिस पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है कि किसी भी समस्या के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है।

चेन्नई सुपर किंग के विकेटकीपर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते नजर आए। एक वीडियो में वो सड़क पर ट्रैफिक के बीच से साइकिल ले जाते भी देखे जा सकते हैं। पूर्व कप्तान धोनी हमेशा से ही महंगी बाइक्स के शौकीन रहे हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान से होने वाली सीरीज को स्थगित कर दिया है। बांग्लादेश टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान जाना था। दोनों बोर्ड की सहमति से दौरे के फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

केकेआर के तूफानी बल्लेबाज़ रिंकू सिंह के लिए केकेआर और आरसीबी का मैच यादगार रहा। विराट कोहली ने रिंकू सिंह को अपना बैट भेंट किया और उन्हें गले भी लगाया। रिंकू लगातार केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे
हैं।

हार्दिक पांड्या को फेंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हार्दिक पांड्या का समर्थन किया है। उन्होंने हार्दिक को मुंबई के कप्तान बनाए जाने पर कहा कि इन सबमें न तो फ्रेंचाइजी की कोई भूमिका है और न ही खिलाड़ी की।

भारतीय क्रिकेटर और गुजरात टीम की कप्तान प्रियांक पांचाल ने एक निजी समारोह में स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट कालना शुक्ला से शादी कर ली है। प्रियांक ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशखबरी के बारे में फैंस से साझा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले से बौखलाए जावेद मियांदाद, तलवार लेकर सड़क पर उतरे 

  आर्यन कपूर BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने का फैसला लिया है। इसके...

पाकिस्तान के हाथ से चैम्पियंस ट्रॉफी जाने के बाद होगा इतना नुकसान, रकम जानकर रह जाएंगे हैरान 

आर्यन कपूर भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले को पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में खबरें...

वनडे रैंकिंग के शिखर पर पहुंचे शाहीन शाह अफरीदी, इतने पायदान की लगाई छलांग 

आर्यन कपूर पाकिस्तान के लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वनडे रैंकिंग के टॉप पर पहुंच गए हैं। हाल...

1 साल बाद मैदान पर शमी की वापसी, बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में उतरे शमी 

आर्यन कपूर मोहम्मद शमी की एक लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो गई है। करीब...