खेल जगत की दस सुपरफास्ट खबरें

Date:

Share post:

~आशीष मिश्रा

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का चौथा मुकाबला 24 मार्च (रविवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। ये दोनों टीमों का पहला मैच होगा।

वहीं रविवार को दूसरे मैच में मुम्बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुक़ाबला शाम साढ़े सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पाड्ंया इस मैच में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे।

आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया है। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 174 रन बनाए जिसे पंजाब ने चार विकेट रहते हासिल कर लिया।

पंजाब सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में सैम करन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। उन्हें अपने लाजवाब प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए।

विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह रन बनाने के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह  टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाजी बन गए। वहीं, सबसे तेज 12 हजार पूरे करने के मामले में वह दूसरे स्थान पर रहे।

ऋषभ पंत ने 14 महीने बाद पंजाब सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में  मैदान में वापसी की है। वह मैच में विकेटकीपिंग भी करते नजर आए लेकिन वह 13 गेंदों में कुल 18 रन ही बना सके।

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली है। उन्होंने टी20 विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध घोषित किया है। उन्होंने पीसीबी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक ट्वीट से इसकी जानकारी दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शहरयार खान का 89 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। शहरयार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और पीसीबी के दो बार चेयरमैन भी रह चुके हैं।

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ इस सीजन में द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स के कोच होंगे। वह आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम के साथ भी शामिल होंगे।

किदाम्बी श्रीकांत स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने चीनी ताइपे के चिया हाओ ली को 21-10, 21-14 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

तीसरे टी20 मैच से पहले भारत के सामने कई चैलेंज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र 

  आर्यन कपूर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बुधवार को तीसरे टी20 मैच में  उतरने से पहले भारतीय टीम...

पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी से करेगा किनारा !  भारत के पाकिस्तान न आने पर मचा बवाल  

  आर्यन कपूर BCCI ने यह साफ कर दिया है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसे...

भारत के लिए खुशखबरी…! फिट हुए मोहम्मद शमी, मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार 

  आर्यन कपूर खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सताया बुमराह का डर, कहा एक्शन समझना मुश्किल 

  आर्यन कपूर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नेथन मैक्सवीनी को जसप्रीत बुमराह का डर सताने लगा है।...