~आशीष मिश्रा
आईपीएल का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को चंडीगढ़ के यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मे दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। इस स्टेडियम में यह पहला मुकाबला खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नए कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स से शनिवार को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला ईडन गार्डन्स में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स ने लेग स्पिनर एडम जैम्पा की जगह मुंबई के युवा खिलाड़ी तनुश कोटियन को अपनी टीम में शामिल किया है। तनुश ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में ग्यारहवें नंबर पर आकर सेंचुरी लगाई थी।
मुंबई इंडियंस ने दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट के रूप में क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया है। साउथ अफ्रीका के 17 वर्षीय क्वेना मफाका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 21 विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
आईपीएल 2024 से ठीक पहले गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज की जगह कर्नाटक के बीआर शरत को अपनी टीम में शामिल किया है। शरत ने कुल 28 टी20 मैचों में 328 रन बनाए हैं। मिंज एक्सीडेंट होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस कैंप में शामिल हो गए हैं। बुमराह IPL 2023 में पीठ में स्ट्रेस इंजरी के कारण पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे।
आईपीएल में कमेंट्री में पहली बार AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक से इंटरनेशनल क्रिकेटर्स जैसे मैथ्यू हेडन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ब्रायन लारा और कई अन्य क्रिकेटर्स को सराउंड शो की मदद से फैंस हिंदी में TV पर सीधे उनकी आवाज में सुन पाएंगे।
पीवी सिंधू को गुरुवार को स्विस ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में महिला सिंगल्स मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जापान की मियाज़ाकी से वह एक घंटा 19 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-16, 19-21, 16-21 से हार गईं।
स्विस ओपन में भारत की तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को जापान की शटलर रुई हिरोकामी और युना केटो ने हरा दिया। जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराया।
टेबल टेनिस खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन शरत कमल पेरिस ओलिंपिक खेलों में भारत के ध्वजवाहक होंगे। ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। इसके साथ ही ओलिंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर एमसी मेरीकॉम को दल प्रमुख होंगी।