* आईसीसी ने यशस्वी जायसवाल को फरवरी के प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए चुना है। इस महीने यशस्वी ने कुल 510 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने विशाखापट्टनम और राजकोट में दो डबल सेंचुरी बनाईं। उन्होंने इस रेस में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और श्रीलंका के पाथुम निसांका को पीछे छोड़ दिया।
* बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत अब पूरी तरह फिट हैं। पिछले कुछ समय से उनके आईपीएल में विकेटकीपिंग करने को लेकर चिंता जताई जा रही थी लेकिन अब बीसीसीआई ने कहा है कि वह अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
* मोहम्मद शमी की इंजरी पर बड़ी अपडेट सामने आई है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि शमी इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे। वह बांग्लादेश के साथ सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं।
* आईपीएल शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनके पैर में इंजरी के कारण वह 2024 आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।
* ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने जानकारी दी है कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श टीम के कप्तान हो सकते हैं। उनकी कप्तानी में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से 3-0 से टी 20 सीरीज जीती थी।
* टिम साउदी ने एशियाई उप-महाद्वीप में कप्तानी को लेकर चिंता जताई है। टीम को ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से गंवानी पड़ी थी। सऊदी इस सीरीज़ की चार पारियों में केवल चार विकेट ही ले पाए थे।
* रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में मुंबई ने पकड़ मजबूत बना ली है। मुशीर खान ने संचुरी बनाई है। श्रेयस अय्यर पांच रन से सेंचुरी से चूक गए। विदर्भ को जीत के लिए 528 रनों की जरूरत है।
* मुशीर खान रणजी ट्रॉफी में सेंचुरी लगाने वाले सबसे कम उम्र के ब्ल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने 19 साल की उम्र में सेंचुरी लगाई है जबकी सचिन ने यह कमाल 21 की उम्र में किया था।
* मंगलवार को रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी फाइनल देखने पहुंचे। उन्होंने मुंबई टीम के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था।
* भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बर्मिंघम में चल रहे ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उनका मुकाबला जर्मनी की यवोने ली से था लेकिन यवोने के न खेलने के कारण पीवी सिंधु को फायदा हुआ है।