रोशन पांडे
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद मुख्य कोच
गौतम गंभीर ने टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। भारतीय
कोच के तौर पर अपने पहले ही मैच में सफलता प्राप्त करने के बावजूद गंभीर
ने खिलाड़ियों को आने वाले सीजन के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की
सलाह दी।
गंभीर ने कहा कि जो खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और अतिरिक्त
ब्रेक लेंगे, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे बांग्लादेश सीरीज के
लिए पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापस आएं। उन्होंने खिलाड़ियों को आगाह
किया कि फिटनेस और कौशल के उच्च स्तर के बिना टीम में वापस आना संभव नहीं
होगा।
गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप
बांग्लादेश सीरीज के लिए फिट होकर वापस आएं। आप ब्रेक ले सकते हैं। आप
इसके हकदार हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सीरीज के लिए अपने
फिटनेस स्तर और कौशल को उच्च बनाए रखें।
पूर्व उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी ड्रेसिंग रूम में सीरीज का हवाला
देते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
उन्होंने वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई के रुप में स्पिन जोड़ी का विशेष
रूप से उल्लेख किया। पांड्या ने गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल करने
के लिए सूर्यकुमार यादव की सराहना की और उनकी कप्तानी को शानदार बताया।
इससे पहले चल रही कंट्रोवर्सी में ये देखने को मिला कि हार्दिक और सूर्या
के बीच हालात कुछ ठीक नहीं थे। हार्दिक से कप्तानी जाने के बाद उन्हें उप
कप्तान की भूमिका में भी नही रखा गया जिसके बाद हार्दिक के फैंस
सेलेक्टर्स से नाराज भी नजर आए। उन सभी बातो को खारिज करते हुए हार्दिक
पांड्या ने अपने खेल पर ध्यान दिया और मौका मिलने पर सूर्या की सराहना भी
की।