नितेश दूबे
गौतम गम्भीर टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे। उन्होंने बतौर कप्तान 2010 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपनी पहली सीरीज खेली, जहां उन्होंने क्लीन स्वीप से इंडिया को जीत दिलाई थी। उस सीरीज में वीरेंद्र सहवाग सबसे अधिक रन स्कोरर थे और प्रज्ञान ओझा ने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे।
गौतम गम्भीर ने बतौर कप्तान छह वनडे मैच खेले और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया हर बार मैच जीती। आईपीएल में भी गौतम गंभीर की कप्तानी हमेशा से ही आक्रामक रही। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का ख़िताब जीता।
2022 और 2023 में गम्भीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे। जहां वह लखनऊ को प्लेऑफ तक ले कर गए थे। 2024 में गम्भीर की कोचिंग में केकेआर ने अपना तीसरा ख़िताब जीता। गौतम गंभीर के साथ कोलकाता में अभिषेक नायर भी कोचिंग स्टाफ़ में जुड़े हुए थे। अब गम्भीर टीम इंडिया के हैड कोच हैं और यहां भी गंभीर अपने आक्रामक रूप में नज़र आ रहे हैं और इसी अंदाज़ को अपनाने के लिए वह टीम को प्रेरित कर रहे हैं।
टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है और गौतम गम्भीर की बतौर कोच यह पहली सीरीज है। टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में दो मैच जीत कर सीरीज में निर्णायक बढ़त बना ली है और मंगलवार को टीम
आख़िरी टी20 में क्लीन स्वीप की तरफ़ बढ़ रही है। गौतम गम्भीर ने अपनी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ क्लीन स्वीप किया और अब हैड कोच बन कर श्रीलंका के ख़िलाफ़ क्लीन स्वीप करने की दिशा में अग्रसर हैं।