आयुष राज
गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 के सीजन में चैंपियन थी और 2023 में रनर्स अप। इन दो शानदार सीजन के बाद इस सीजन में उनके सामने काफी मुश्किलें आ गई हैं। हार्दिक पांड्या के टीम से चले जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम की कप्तानी पिछले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी गई हैं। गिल ने कभी भी आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी नहीं की है। 2019 में उन्होंने अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए दो मैचों में कप्तानी की थी लेकिन यह अनुभव आईपीएल के लिए काफी नहीं हैं। हालांकि केन विलियमसन गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। विलियमसन काफी समय से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की वनडे और टी20 मुकाबलों में कमान संभाल रहे हैं। उनके अनुभव से शुभमन गिल को काफी मदद मिल सकती है।
पॉवरप्ले के ओवरों में गेंदबाज का चयन करने के लिए भी गुजरात टाइटंस को काफी सोच विचार करना पड़ सकता हैं। उमेश यादव का पिछले सीजन में इकॉनमी रेट 9.95 का था और पावरप्ले के दौरान 8.78 का। टीम में पॉवरप्ले के दौरान सबसे कम इकॉनमी रेट उमेश का हैं। उमेश के साथ टीम में युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और दर्शन नालकंडे भी हैं लेकिन कार्तिक 9.98 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हैं और पॉवरप्ले ओवरों में 9.19 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हैं जिसके कारण वह काफी महंगे साबित होते हैं और दर्शन के पास आईपीएल का मात्र तीन मैचों का अनुभव है जिसमें वह भी 11.24 की इकॉनमी के कारण काफी महंगे साबित हुए हैं। साथ ही अनुभवी तेज गेदबाज मोहित शर्मा भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं लेकिन वह बीच के ओवर में और अंतिम ओवर में ही ज्यादा कारगर साबित होते हैं।
टाइटंस के लिए एक बात बहुत अच्छी है कि राशिद खान लंबे समय से चल रही इंजरी के बाद आखिरकार अब फिट हो गए हैं। वह टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
आईपीएल के मैचों के घोषित होने के बाद सबसे व्यस्त टीम गुजरात टाइटंस है। वह 23 मार्च से सात अप्रैल के बीच तीन घरेलू और दो मुकाबले चेन्नई और लखनऊ में खेलेंगे।