आर्यन कपूर
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के हैड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर गौतम गंभीर के लिए कई बातें लिखी। यह ट्वीट मांजरेकर ने ऐसे समय पर किया है जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में महज 10 दिन रह गए हैं।
गंभीर को लेकर क्या कहा?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की। इसके बाद संजय मांजरेकर ने ट्वीट के माध्यम से गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे काम करने दिया जाए। उनके पास बातचीत करते समय न तो सही व्यवहार है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर, मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर लोग हैं।
जडेजा और कोहली को घेर चुके हैं
संजय मांजरेकर अक्सर भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी की गई टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। संजय मांजरेकर पूर्व में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को लेकर ऐसी बातें कह चुके हैं जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर बार ट्रोल भी किया गया था। उन्होंने जडेजा को लेकर यहां तक कह दिया था कि वह टुकड़ों में परफॉर्म करते हैं और टीम को उनकी जगह पर दूसरे विकल्प की तलाश करनी चाहिए। संजय मांजरेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उनकी टिप्पणी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस ट्वीट को लेकर एक फिर संजय मांजरेकर को आड़े हाथ ले रहे हैं।