ऋतु जोशी
टीम इंडिया के कोच गौतम गम्भीर इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा प्रयोग जो उनसे पहले किसी कोच ने नहीं किया।
गंभीर के अलावा मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल तैयार करने की योजना बनाई है। इसी योजना के तहत गौतम गम्भीर ने तय किया है कि वह 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरिज़ से पहले इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे जिसमें रिज़र्व खिलाड़ियों के स्तर और प्लेइंग कंडीशंस का आकलन किया जा सके। इस कदम का उद्देश्य भविष्य के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए टीम तैयार करना है। वैसे भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के साथ अक्सर इंजरी की दिक्कत रहती है। ऐसे में खासकर तेज़ गेंदबाज़ों का पूल तैयार करना उनका बड़ा उद्देश्य रहेगा।
2027 का वनडे विश्व कप साउथ अफ्रीका में होना है और वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के अंतर्गत भारत को अब इंग्लैंड से खेलना है। इसी कड़ी में गम्भीर चाहते हैं कि इंडिया ए के साथ दौरे पर जाकर वह इंग्लैंड दौरे की रूपरेखा तैयार कर सकें। यह पहला अवसर होगा जब सीनियर टीम के कोच भारत ए टीम के साथ किसी दौरे पर जाएंगे।
गौतम गंभीर के पिछले साल जुलाई में यह पद संभालने के बाद भारत की टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग गिर गई। भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और फिर ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत को इंग्लैंड दौरे में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं जो हैडिंग्ले लीड्स, बर्मिंघम के एजबेस्टन, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।