गोपाल शर्मा
ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में सेंचुरी जड़कर इतिहार रच दिया। टी20 इन्टरनेशनल में मैक्सवेल का ये पांचवी सेंचुरी थी और इन्होंने रोहित शर्मा के पांच सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसी के साथ वे में 5 शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सर्वाधिक सेंचुरी के मामले मे रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। हिटमैन भी टी्20ई में 5 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में सेंचुरी जड़ी थी। मैक्सवेल ने इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है। सूर्या के टी20 इन्टरनेशनल में चार सेंचुरी हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर तीन सेंचुरी के साथ बाबर आजम भी मौजूद हैं।
मैक्सवेल ने यह कारनामा अपने 94वें पारी में की जबकि रोहित ने 143 पारियों में ऐसा किया है। भारत के ही सूर्यकुमार यादव सिर्फ 57 पारियों में चार टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ चुके हैं। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि वह रोहित और मैक्सवेल को पीछे छोड़ सकते हैं। मैक्सवेल ने केवल 55 गेंद पर 120 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में मैक्सवेल ने 12 चौके और आठ छक्के लगाए। मैक्सवेल ने 218 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके अलावा मैक्सवेल टी-20 इंटरनेशनल में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मैक्सवेल ने ऐसा कर सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 2022 में सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे।
मैक्सवेल के 122 रन वॉर्नर के 22, कप्तान मिचेल मार्श के 29 और अंत के ओवरों में टीम डेविड के ताबड़तोड़ 14 गेंदों ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। मैक्सवेल और डेविड के बीच 39 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी हुई और टीम ने कुल 20 ओवर में 241 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 36 गेंदों में 63 रन बनाए लेकिन टीम 34 रनो से मुकाबला हार गई।