आर्यन कपूर
PCB एक तरफ चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में कराने की ज़िद पर अड़ी हुई है तो दूसरी ओर पाकिस्तान में लगातार हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं। इन बिगड़ते हालात की वजह से श्रीलंका A की टीम बीच सीरीज से वापस लौट गई है।
श्रीलंका A ने बीच में छोड़ी सीरीज
श्रीलंका A की टीम पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी। पहले मैच में श्रीलंका A की टीम को 108 रनों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम को वापस बुला लिया। इसके पीछे का बड़ा कारण है पाकिस्तान में लगातार बिगड़ते हालात। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की पार्टी PTI के कार्यकर्ता सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान के इस्लामाबाद और रावलपिंडी जैसे शहरों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इन्ही दोनों शहरों में श्रीलंका A की टीम को सीरीज के बाकी बचे दो मैच खेलने थे लेकिन बिगड़ते हुए हालातों को देख श्रीलंका A की टीम ने वापस लौटने का फैसला किया है।
ICC लेगा फैसला
पाकिस्तान में आतंकवाद और बद से बदतर होते राजनीतिक हालात के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर जल्द कोई फैसला सुना सकता है। हालांकि इससे पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि आईसीसी बीसीसीआई और पीसीबी के साथ एक बैठक कर सकता है और किसी नतीजे पर आ सकता है। अब हालत पहले से कहीं ज्यादा खराब नजर आ रही है। ऐसे में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर जल्द कोई फैसला सुना सकता है।
भारत सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए बीसीसीआई को सुझाव दिया था कि भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान न भेजा जाए। यह पहली बार नहीं है जब किसी टीम ने बीच सीरीज में वापस लौटने का फैसला किया हो। साल 2009 में श्रीलंका की नैशनल टीम की बस पर लाहौर में गोलियां चलाई गई थीं। उस हमले में श्रीलंका के छह खिलाड़ी ज़ख्मी हुए थे। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि पाकिस्तान किस आधार पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होने का दावा कर रहा है। ICC भी खिलाड़ियों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेता है। अब पाकिस्तान के गले पर होस्टिंग राइट्स छिनने की तलवार लटक रही है।