प्राची कपरुवाण
पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के दूसरे
टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। वह
पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के कारण सेंचुरियन में टेस्ट मैच के शुरुआती
मैच में नहीं खेल पाए थे।
जडेजा हमेशा से ही नम्बर सात पर पहली पसंद रहे हैं लेकिन भारत के पास
पहले टेस्ट में उनके उपलब्ध न होने के कारण रविचंद्रन अश्विन ने उनकी जगह
ली थी। अश्विन ने मुश्किल हालात मे बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की और 19 ओवर
में 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस सबके बावजूद टीम इंडिया को खासकर
बल्लेबाजी मे जडेजा की कमी महसूस हुई।
दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच केपटाउन मे खेला जाएगा। उम्मीद यह
जताई जा रही है कि दूसरे टेस्ट में जडेजा मैदान पर खेलने उतरेंगे। उन्हे
सेंचुरियन में पहले टेस्ट के तीसरे दिन से पहले वार्म-अप करते देखा गया
था जिससे दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीदें जगी हैं। तीसरे दिन
अभ्यास करते समय जडेजा ने फिटनेस के तहत 30 से 40 मीटर के स्प्रिंट्स किए
जिसमें वह असहज नहीं दिखे। इतना ही नहीं, जिस दिन टीम इंडिया हारी, उस
दिन जडेजा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार के साथ अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने
गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों का अभ्यास किया। इस खबर के बाद उनके फैंस
में इस बात को लेकर उम्मीद जगी है कि वह केपटाउन में खेलते हुए दिख सकते
हैं।
वैसे दूसरा और आखिरी टेस्ट शुरू होने में अभी चार दिन बाकी हैं। ऐसे में
उम्मीद जताई जा रही है कि जडेजा दूसरे टेस्ट मैच मे अपनी वापसी करेंगे।
ऐसे में यह सवाल उठाना लाज़िमी है कि आखिर वह किनकी जगह टीम में आएंगे।
दरअसल, केपटाउन की पिच स्पिनरों के लिए मददगार है। सम्भव है कि वह अश्विन
के साथ खेलते हुए दिख सकते हैं। ऐसी स्थिति में वह शार्दुल ठाकर की जगह
खेलते हुए दिख सकते हैं। पहले टेस्ट में शार्दुल आशा के अनुकूल प्रदर्शन
नहीं कर पाए थे। इसके अलावा भारत ने केपटाउन टेस्ट के लिए अवेश खान को भी
बुलाया है, जो पहले से ही साउथ अफ्रीका में थे और इंडिया ए के लिए मैच
खेल रहे थे। सम्भावना यह भी जताई जा रही है कि अगर प्रसिद्ध कृष्णा ने
अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हे अपना स्थान खोना पड़ सकता है।