आर्यन कपूर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साथ ही अपनी टीम को भी सलाह दी है कि यह खिलाड़ी कभी भी कमबैक करने में सक्षम हैं इसलिए इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
विराट और रोहित को लेकर क्या कहा?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम पर्थ में जमकर पसीना बहा रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि विराट और रोहित दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं। बड़े मौकों पर उन्हें टीम के लिए खड़ा होना बखूबी आता है। उनके कुछ मैचों के खराब प्रदर्शन के आधार पर उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए क्योंकि ऐसे खिलाड़ी कभी भी कमबैक कर सकते हैं। उन्होंने आगे अपनी टीम को सलाह दी है कि यह दोनों ही खिलाड़ी खतरनाक हैं इसलिए इन्हें कुछ मैचों की खराब फॉर्म के चलते हल्के में न लें। जस्टिन लैंगर ने इससे पहले भी भारतीय खिलाड़ियों और उनके माइंडसेट की तारीफ की है। उन्होंने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी घर पर हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे की जमकर तारीफ की थी।
भारत के लिए जीत ज़रूरी
आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि भारतीय टीम अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपने बलबूते पर पहुंचना चाहती है तो भारत को इस पांच मैच की सीरीज को 4-0 से जीतना होगा। हालांकि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में चार मैच जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले दो बार से घर पर सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम को हराने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में भारत के सामने चुनौती बहुत बड़ी है लेकिन भारत के खिलाड़ियों को बड़े मंच पर प्रदर्शन करना बखूबी आता है।