~दीपक अग्रहरी
2005 में अपने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले 36 वर्षीय ज़िम्बाम्बे के बल्लेबाज सीन विलियम्स इस समय अपने करिअर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में है। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ज़िम्बाम्बे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने की दहलीज पर पहुंच गया था। आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर में छह मैचों में सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 588 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन सेंचुरी भी आई हैं। इसमें यूएसए के खिलाफ 101 गेंदों में 174 रनों की मैराथन पारी भी शामिल है। पिछले छह मैचों के दौरान सीन के स्कोर 102, 91, 23, 174, 142 और 56 रहे हैं। तेजतर्रार अंदाज में बैंटिग करते हुए विलियम्स ने अपनी तीनों सेंचुरी क्रमशः 70, 65, 81 गेदों पर पूरी कीं। लगातार छह मैंचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह छठे पायदान पर हैं। इस फेहरिस्त में सीन विलियम्स से आगे शुभमन गिल (567), मैथ्यू हेडेन (576) , डेविड वार्नर (595), बाबर आजम (614) और शीर्ष पर विराट कोहली हैं जिन्होंने लगातार छह वनडे मैंचों में 617 रन बनाये थे। 36 वर्षीय यह खिलाड़ी भले ही अपने करिअर के आखिरी पड़ाव पर है लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन ने ज़िम्बाम्बे को वर्ल्ड कप 2023, जोकि भारत में होने वाला है, में जगह बनाने के लिए मज़बूती से अपना दावा रखा है। जिम्बाम्बे टीम का प्रदर्शन इसलिए भी काबिलेगौर है क्योंकि 2019 वर्ल्ड कप के लिए वह क्वालीफाई नहीं कर पाया था लेकिन इस बार सीन विलियम्स और उनके साथी खिलाड़ी खासकर सिकन्दर रजा के हरफनमौला खेल ने जिम्बाम्बे की भारत आने की सम्भावनाओं को पुख्ता किया था। मगर पूरी टीम 42 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। सिकन्दर रजा ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में कमाल किया। अब होड़ में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीमें ही बची हैं क्योंकि ज़िम्बाब्वे का नेट रनरेट सबसे कम है और उसके सभी मैच पूरे हो चुके हैं।