~आशीष मिश्रा
इग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवाते आ रहे हैं। 41 की उम्र में वह किसी नौजवान की तरह तेज गेंदबाजी करते हैं। उनके नाम कई रिकार्ड हैं और अब वह एक नए रिकार्ड के बेहद करीब हैं।
जेम्स एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने के लिए महज दो विकेट की जरूरत हैं। धर्मशाला में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में दो विकेट झटकते ही वह यह कमाल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ऐसा कर चुके हैं लेकिन ये दोनों स्पिनर्स थे।
जेम्स एंडरसन ने अभी तक 186 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 32 बार पारी में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे शेन वॉर्न (708 विकेट) और मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) हैं।
जेम्स एंडरसन की गिनती दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में होती है। वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2003 में टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही वह इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैचों में 269 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 19 टी-20 मैचों में उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने तीन मैचों में आठ विकेट झटके हैं। उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ हमेंशा अच्छा रहा है। उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट भारत के खिलाफ झटके हैं। वह अभी तक भारत के खिलाफ 38 टेस्ट मैचों में 147 विकेट चटका चुके हैं। भले ही उन्हें इस सीरीज में उतने विकेट न मिले हों लेकिन उन्होंने भारतीय बल्लेबजों को अपनी स्विंग और सटीक गेंदबाजी से बेहद परेशान किया है।