जेम्स एंडरसन बने 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज

Date:

Share post:

~आशीष मिश्रा

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट करके यह कीर्तिमान अपने नाम किया। वह टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

जेम्‍स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 टेस्‍ट विकेट हासिल किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 145 मैचों में कुल 708 विकेट हासिल किए।

जेम्‍स एंडरसन अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते है। इसी वजह से वह इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे हैं। उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह एक ही टप्पे से गेंद को दोनो तरफ स्विंग करा सकते हैं। 41 साल के जेम्स एंडरसन ने 2002 में वनडे क्रिकेट से अपने करियर का आगाज किया और तब से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का मुख्य हिस्सा बने हुए हैं। एंडरसन ने 2015 से सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला लेकिन लाल गेंद क्रिकेट में वह शंहशाह बने रहे और एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते गए।

2003 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एंडरसन ने 26.52 के औसत और 56.9 के स्ट्राइक रेट से 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट हासिल किए। उन्होंने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट झटके हैं। उन्होंने 32 बार पांच विकेट लेने का कमाल किया है जबकि तीन बार वह एक मैच में दस विकेट लेने में सफल रहे हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 42 रन देकर सात विकेट लेने का है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 133 टेस्ट में 800 विकेट
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 145 टेस्ट में 708 विकेट
जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड) – 187 टेस्‍ट में 700 विकेट
अनिल कुंबले (भारत) – 132 टेस्ट में 619 विकेट
स्‍टुअर्ट ब्रॉड (इंग्‍लैंड) – 167 टेस्‍ट में 604 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, फिट हुए स्मिथ और मार्श 

  आर्यन कपूर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया...

रोहित शर्मा ने खत्म किया ओपनिंग को लेकर सस्पेंस, कहा केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 

  आर्यन कपूर एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग पोजीशन को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैसा रहा शमी, भुवनेश्वर, अभिषेक और अन्य बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

  आर्यन कपूर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। पांच दिसंबर को भी...

100 रनों पर ढेर हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया के सामने फिर किया निराश 

  आर्यन कपूर भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में महज 100...